Saturday, May 11, 2024
Advertisement

World Cup 2019: भारत के बल्लेबाजी कोच बांगड़ ने किया खुलासा, रोहित की इस खासियत से बनती है ओपनिंग में शतकीय साझेदारी

इस कलात्मक बल्लेबाज ने श्रीलंका के खिलाफ भारत की सात विकेट से जीत में 103 रन बनाये। 

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: July 07, 2019 20:37 IST
रोहित शर्मा- India TV Hindi
Image Source : AP रोहित शर्मा, बल्लेबाज भारत 

लीड्स। विश्व कप में पांच शतक लगाकर रिकार्ड बनाने वाले रोहित शर्मा अपनी बेहतरीन फार्म में चल रहे हैं लेकिन वह जिस तरह से टीम के हित में अपने सलामी जोड़ीदारों की मदद करते हैं, बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ के लिये वह अधिक महत्वपूर्ण है। 

इस कलात्मक बल्लेबाज ने श्रीलंका के खिलाफ भारत की सात विकेट से जीत में 103 रन बनाये। रोहित के सलामी जोड़ीदार केएल राहुल ने भी 111 रन बनाये जिससे बांगड़ अधिक खुश हैं। 

बांगड़ ने रोहित के बारे में कहा, ‘‘रोहित ने इस टूर्नामेंट में क्या गजब की निरंतरता दिखायी है क्योंकि किसी भी बल्लेबाज के लिये पिछले अच्छे प्रदर्शन का दम भरना आसान होता लेकिन प्रत्येक पारी में उसने अपने पुराने अंदाज में ही शुरुआत की।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘वह जिस तरह से दूसरे छोर पर खड़े अपने साथी की मदद करता है वह काबिलेतारीफ है। चाहे वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ शिखर धवन को मुश्किल दौर से बाहर निकालना हो य फिर यहां केएल राहुल की मदद करना। यह टीम वर्क है और मुझे खुशी है कि वह टीम के लिये निरंतर ऐसा कर रहा है।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement