Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

ऋद्धिमान साहा ने आईपीएल के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल पर सवाल उठाते हुए कह दी ये बात

साहा ने कहा,‘‘इसका आकलन करना हितधारकों का काम है लेकिन मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि पिछले साल यूएई में हमारी ट्रेनिंग के दौरान कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, मैदानकर्मी भी नहीं।’’   

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: May 22, 2021 17:39 IST
Wriddhiman Saha subtly questions IPL bubble tightness, says UAE would have been better venue- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM Wriddhiman Saha subtly questions IPL bubble tightness, says UAE would have been better venue

कोलकाता। अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने संकेत दिए हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग 14 के लिए तैयार किया गया जैविक रूप से सुरक्षित माहौल पिछले साल यूएई की तुलना में उतना अधिक अभेद्य नहीं था। साहा इस तरह नियंत्रित माहौल की कड़ाई पर सर्वाजनिक रूप से सवाल उठाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने हैं। साहा उन खिलाड़ियों में शामिल थे जो कोविड-19 संक्रमण का शिकार हुए। जैविक रूप से सुरक्षित माहौल का हिस्सा रहे खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के बीच संक्रमण के कई मामले आने के बाद लीग के 14वें सत्र को बीच में ही निलंबित कर दिया गया था। 

पीटीआई को दिए साक्षात्कार में साहा ने भारत में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में संक्रमण के मामले आने पर बात की और कहा कि अगर आईपीएल पिछले साल की तरह यूएई में होता तो बेहतर रहता। 

साहा ने कहा,‘‘इसका आकलन करना हितधारकों का काम है लेकिन मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि पिछले साल यूएई में हमारी ट्रेनिंग के दौरान कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, मैदानकर्मी भी नहीं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘यहां लोग मौजूद रहते थे, बच्चे पास की दीवारों से झांक रहे होते थे। मैं अधिक टिप्पणी नहीं करना चाहता लेकिन हमने देखा कि 2020 में यूएई में आईपीएल कितने आराम से हो गया और फिर इस साल भारत में शुरू हुआ जब मामले बढ़ रहे थे।’’ 

बंगाल का यह अनुभवी क्रिकेटर दिल्ली के होटल में 14 दिन पृथकवास में बिताने के बाद कोलकाता में अपने घर पहुंचा और इंग्लैंड के आगामी दौरे की टीम में चयन के लिए खुद को उपलब्ध किया। जैविक रूप से सुरक्षित माहौल पर साहा ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि क्या हुआ होगा लेकिन निश्चित तौर पर मुझे लगता है कि इस बार भी अगर यह यूएई में होता तो बेहतर रहता। 

इसके बारे में सभी हितधारकों को सोचना है।’’ साहा चार मई को कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे और उसी दिन आईपीएल 2021 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि वह अब पूरी तरह उबर गया है और कोई कमजोर महसूस नहीं कर रहा। 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं सामान्य काम कर रहा हूं, कोई थकान, बदन दर्द या किसी तरह की कमजोरी नहीं है। लेकिन जब मैं मैच ट्रेनिंग करूंगा तभी मुझे पता चलेगा कि मेरा शरीर कैसी प्रतिक्रिया दे रहा है।’’ 

वायरस के साथ अपनी जंग पर साहा ने कहा, ‘‘शुरुआती कुछ दिनों में कुछ हल्का बुखार था, पांच दिन के बाद मुझे किसी चीज की महक नहीं आ रही थी लेकिन चार दिन बाद महसूस होने लगा।’’ 

उन्होंने, ‘‘फिलहाल में घर में नियमित फिटनेस गतिविधियां कर रहा हूं लेकिन असल फिटनेस ट्रेनिंग मुंबई में टीम के साथ जुड़ने के बाद शुरू होगी।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement