Monday, April 29, 2024
Advertisement

Rayudu Jackson Fight: मैदान पर अंबाती रायडू और शेल्डन जैक्सन की 'बिग फाइट', ऐसे हुआ बीच बचाव, देखें VIDEO

Rayudu Jackson Fight: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा और सौराष्ट्र के बीच हुए मुकाबले के दौरान अंबाती रायडू और शेल्डन जैक्सन के बीच जमकर लड़ाई हुई

Ranjeet Mishra Written By: Ranjeet Mishra @MishraRanjeet23
Published on: October 12, 2022 16:23 IST
Ambati Rayudu Sheldon Jackson fight in Syed Mushtaq Ali...- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Ambati Rayudu Sheldon Jackson fight in Syed Mushtaq Ali Trophy match

Highlights

  • अंबाती रायडू और शेल्डन जैक्सन के बीच जमकर हुई लड़ाई
  • बड़ौदा बनाम सौराष्ट्र मुकाबले के दौरान हुई लड़ाई
  • सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच के दौरान हुई घटना

Rayudu Jackson Fight: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप डी एलीट के एक मुकाबले में सौराष्ट्र और बड़ौदा ने एक दूसरे का सामना किया। इंदौर में हुए इस मैच के दौरान मैदान पर जमकर मेलोड्रामा हुआ। बुधवार को खेले गए इस मुकाबले के दौरान बड़ौदा के कप्तान अंबाती रायडू और सौराष्ट्र के बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन के बीच मैदान पर खूब नोंक झोंक हुई। हालात इतने खराब हो गए कि हाथापाई की नौबत आते आते रह गई।

रायडू और जैक्सन के बीच हुई लड़ाई

यह वाकया मैच की दूसरी पारी में सौराष्ट्र की बल्लेबाजी के दौरान हुआ। इनिंग के नौवें ओवर में शेल्डन जैक्सन स्ट्राइक पर थे जब यह लड़ाई शुरू हुई। उस वक्त बड़ौदा के कप्तान रायडू कवर में फील्डिंग कर रहे थे। माना जा रहा है कि अंबाती रायडू ने फील्डिंग करते हुए बल्लेबाज पर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की जिसके बाद जैक्सन रायडू की ओर पूरे तैश में लपके।

अंपायर्स और प्लेयर्स ने कराया बीच बचाव

रायडू और जैक्सन के बीच चूल पकड़ते नोंक झोंक को शांत करने के लिए अंपायर्स और दोनों ओर के खिलाड़ियों को बीच बचाव करने के लिए आना पड़ा। मैच में उस वक्त मौजूद कमेंटेटर के मुताबिक रायडू ने गेंदबाज की अगली डिलीवरी को खेलने के लिए जैक्सन के ज्यादा टाइम लगाने पर नाराजगी जताई थी, जिसके बाद दोनों के बीच जमकर लड़ाई शुरू हो गई।

सौराष्ट्र ने बड़ौदा को हराया

इस मैच में सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर बड़ौदा को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। बड़ौदा ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। बड़ौदा के लिए सबसे ज्यादा 35 गेंदों पर 60 रन मितेश पटेल ने बनाए जबकि विष्णु सोलंकी ने 33 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान अंबाती रायडू पहली गेंद पर गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे। सौराष्ट्र ने 176 रन के लक्ष्य को दो गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। समर्थ व्यास ने 52 गेंदों पर 97 रन की मैच जिताऊ पारी खेली।

आईपीएल 2022 के दौरान विवादों में आए थे रायडू

अंबाती रायडू आईपीएल 2022  के दौरान भी तब विवादों में आ गए थे जब उन्होंने ट्वीट कर लीग से संन्यास लेने का ऐलान किया और तुरंत ही उसे डिलीट करके अपने रिटायरमेंट की घोषणा से पीछे हट गए।  

    

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement