Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 अब बिल्कुल करीब है। इसमें हिस्सा लेने वाली सभी टीमें इस वक्त वेन्यू पर पहुंच चुकी हैं और अपनी अपनी तैयारी कर रही हैं। पहला मुकाबला 9 सितंबर से खेला जाएगा। इसमें अफगानिस्तान और हांगकांग की टीमें आमने सामने होंगी। इस बीच आपके मन में ये सवाल हो सकता है कि इस बार नेपाल की टीम एशिया कप में क्यों नहीं खेल रही है, जबकि पिछली बार ये टीम इस टूर्नामेंट का हिस्सा थी। चलिए आपको इसके पीछे की पूरी वजह विस्तार से बताते हैं।
पहली बार आठ टीमें खेल रही हैं एशिया कप टूर्नामेंट
इस बार एशिया कप में कुल मिलाकर आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। ऐसा पहली बार हो रहा है कि इसमें एशिया की आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। हालांकि इसके बाद भी नेपाल की टीम इसमें शामिल नहीं है। इससे पहले जब साल 2023 में एशिया कप का पिछला सीजन खेला गया था, तब ये टीम इस टूर्नामेंट में नजर आई थी। तब छह टीमें इसमें हिस्सा ले रही थीं। इसके बाद भी नेपाल की टीम खेली, लेकिन जब टीमों की संख्या बढ़कर आठ हो गई तो नेपाल की टीम इससे बाहर हो गई।
एशिया कप की पांच टीमों को मिली थी डायरेक्ट एंट्री
दरअसल पिछली बार जब साल 2023 में एशिया कप खेला गया था, तब ये वनडे फॉर्मेट पर था, लेकिन इस बार ये टी20 फॉर्मेट पर खेला जा रहा है। जो आठ टीमें इस बार एशिया कप खेल रही हैं, उसमें से पांच ने तो डायरेक्ट अपनी जगह पक्की कर ली थी। इसमें भारत के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीमें शामिल हैं। दरअसल इन टीमों का प्रदर्शन इतना जबरदस्त रहा है कि इनको सीधी एंट्री मिल गई। खास तौर पर अफगानिस्तान को भले ही छोटी टीमों में माना जाता हो, लेकिन टीम ने पिछले कुछ साल में अच्छा प्रदर्शन कर अपनी जगह पक्की की है।
एसीसी प्रीमियर कप से आईं बाकी तीन टीमें
इसके बाद जो तीन स्पॉट बचे थे, उसके लिए साल 2024 में ही एसीसी प्रीमियर कप का आयोजन हुआ था। एसीसी प्रीमियर लीग में कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया। इसको पांच पांच के दो ग्रुपों में बांटा गया था। नेपाल की टीम को ग्रुप ए में रखा गया था। टीम ने ग्रुप स्टेज के अपने सारे के सारे मैच जीत लिए थे। नेपाल की टीम ने हांगकांग, कतर, साउदी अरब और मलेशिया का मात देने में कामयाबी हासिल की और उसके बाद टीम अपने ग्रुप में पहले नंबर पर रही।
नेपाल की टीम को मिली हार ने कर दिया खेल खराब
इसके बाद बारी आई सेमीफाइनल की। इसमें नेपाल का मुकाबला यूएई से हुआ। इसमें यूएई ने नेपाल को हरा दिया, जिससे नेपाल की टीम को गहरा झटका लगा। यूएई और ओमान की टीम ने एसीसी प्रीमियर लीग का फाइनल खेला था, इसलिए इन दोनों टीमों को एशिया कप में एंट्री मिल गई। अब बची केवल एक जगह। इसके बाद नेपाल का मुकाबला हांगकांग से हुआ। इस अहम मुकाबले में भी नेपाल की टीम हार गई और हांगकांग ने आठवीं टीम के रूप में एशिया कप में अपनी जगह पक्की की। यही वजह रही कि इस बार ओमान, यूएई और हांगकांग की टीमें तो एशिया कप खेल रही हैं, लेकिन नेपाल की टीम इससे बाहर है। अब देखना ये होगा कि जो तीन टीमें बाद में अपनी जगह बना सकी हैं, उनका प्रदर्शन इस बार के एशिया कप में कैसा रहता है।