एशिया कप 2025 के शुरू होने में अब कुछ ही समय बचा हुआ है। इसके लिए हिस्सा लेने वाली सभी 8 टीमों ने स्क्वाड का ऐलान भी कर दिया है। ये एशिया कप का वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 17वां एडिशन होगा और इसके लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है। एशिया कप का पहला एडिशन 41 साल पहले खेला गया था।
पहले एडिशन में सिर्फ तीन टीमों ने लिया था हिस्सा
एशिया कप का पहला एडिशन 1984 में खेला गया था। तब इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका तीन ही टीमों ने हिस्सा लिया था और टूर्नामेंट राउंड रॉबिन की तरह हुआ था, जिसमें हर टीम ने दो-दो मुकाबले खेले। इस तरह से टूर्नामेंट में कुल तीन ही मैच खेले गए और फाइनल नहीं हुआ था।
भारतीय टीम ने जीते थे दो मुकाबले
एशिया कप 1984 में पहला मुकाबला दुलीप मेंडिस की कप्तानी वाली श्रीलंकाई टीम और जहीर अब्बास की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम के बीच हुआ। इसमें श्रीलंका ने पांच विकेट से जीत दर्ज की थी। इसके बाद सुनील गावस्कर की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने अपना पहला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ 10 विकेट से जीता था। इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ 54 रनों से जीत दर्ज की थी।
भारतीय टीम बनी थी विजेता
भारतीय टीम अपने दोनों मैच जीतने की वजह से प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर रही थी और उसके 8 अंक थे। जबकि श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने एक मैच पाकिस्तान के खिलाफ जीता था और उसके चार अंक थे। पाकिस्तानी टीम को अपने दोनों मैच में हार मिली थी। इसी वजह से उसका खाता तक नहीं खुल पाया था। प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली भारतीय टीम को विजेता घोषित किया गया था।
भारत को मिली है एशिया कप 2025 की मेजबानी
एशिया कप को आयोजित करवाने का अधिकार एशियन क्रिकेट काउंसिल के पास ही है। इस बार मेजबानी भारत को मिली है। लेकिन इसे भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के बाद इसे न्यूट्रल वेन्यू (यूएई) पर करवाया जाएगा। एशिया कप 2025 में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हांग-कांग की टीमें हिस्सा लेंगी।
यह भी पढ़ें:
दलीप ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंची ये 2 टीमें, जानें कब और कितने बजे से शुरू होगा मुकाबला
कुसल मेंडिस के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, बन सकते हैं श्रीलंका के नंबर 1 T20I बल्लेबाज