
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी RCB की ऐतिहासिक IPL जीत के बाद जश्न के माहौल में घटी दर्दनाक घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। चार जून को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई और 56 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दर्दनाक हादसे के बाद BCCI ने इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है।
गाइडलाइन बनाने के लिए समिति गठित
BCCI की एपेक्स काउंसिल ने 14 जून को इस मसले को गंभीरता से लेते हुए एक तीन सदस्यीय विशेष समिति के गठन का ऐलान किया। इस समिति का नेतृत्व बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया करेंगे। उनके साथ BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और कोषाध्यक्ष प्रभतेज सिंह भाटिया भी शामिल होंगे। यह समिति आने वाले 15 दिनों के भीतर ऐसे आयोजनों के लिए एक व्यापक और सख्त दिशानिर्देश (गाइडलाइन) तैयार करेगी, जिससे भविष्य में किसी भी आयोजन के दौरान भीड़ प्रबंधन में लापरवाही न हो और फैंस की सुरक्षा प्राथमिकता रहे।
RCB और KSCA पर लगे लापरवाही के आरोप
BCCI ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि बेंगलुरु में जीत के जश्न के दौरान हुई घटना के मद्देनजर, एपेक्स काउंसिल ने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से व्यापक दिशा निर्देश तैयार करने के लिए एक समिति गठित करने का फैसला किया है। इस पूरे मामले की गंभीरता को भांपते हुए कर्नाटक उच्च न्यायालय ने भी स्वत: संज्ञान लेते हुए इसकी जांच के लिए एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में एकल सदस्यीय आयोग का गठन किया है। आयोग इस हादसे के कारणों की गहराई से जांच करेगा और यह भी पता लगाएगा कि किसकी लापरवाही की वजह से यह घटना हुई। साथ ही आरसीबी फ्रेंचाइजी और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है। दोनों पर भीड़ नियंत्रण में लापरवाही और सुरक्षा व्यवस्था में खामियों के आरोप लगे हैं।
(PTI Inputs)