Saturday, April 27, 2024
Advertisement

तेज गेंदबाजों को आराम देना पसंद नहीं, उन्हें प्रत्येक मैच में खेलना चाहिए: ब्रेट ली

व्यस्त कार्यक्रम के अलावा कोविड-19 महामारी के बीच ‘बायो-बबल’ की जिंदगी का असर भी क्रिकेटरों पर पड़ा है जिससे उन्हें खेल से दूर रहने के लिये मजबूर होना पड़ रहा है। 

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: January 27, 2022 15:04 IST
Brett Lee, cricket, Australia, sports- India TV Hindi
Image Source : GETTY Brett Lee

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली तेज गेंदबाजों के लिये कार्यभार प्रबंधन की नीति के पूरी तरह खिलाफ हैं जो व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर में एक चलन बन गया है। व्यस्त कार्यक्रम के अलावा कोविड-19 महामारी के बीच ‘बायो-बबल’ की जिंदगी का असर भी क्रिकेटरों पर पड़ा है जिससे उन्हें खेल से दूर रहने के लिये मजबूर होना पड़ रहा है। 

ब्रेट ली ने यहां ‘लीजेंड्स क्रिकेट लीग’ के मौके पर पीटीआई से कहा, ‘‘मैं इस आराम देने के नियम के खिलाफ हूं। मुझे गेंदबाजों को आराम देना पसंद नहीं है, मैं गेंदबाजों को प्रत्येक मैच खेलते देखना पसंद करूंगा। ’’ मोहम्मद शमी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सफेद गेंद की सीरीज में नहीं खेले जिसमें भारत को 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। 

यह भी पढ़ें- ICC U19 World cup 2022: इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

चयनकर्ताओं ने शमी और जसप्रीत बुमराह की भारतीय तेज गेंदबाजी जोड़ी को वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी घरेलू श्रृंखला के लिये भी आराम दिया है जिसमें तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल हैं। लेकिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ली ने कहा कि एक तेज गेंदबाज को सिर्फ तभी आराम दिया जाना चाहिए, जब उसे कोई चोट हो। 

ब्रेट ली ने कहा, ‘‘अगर वे चोट से जूझ रहे हों तभी यह (आराम देना) ठीक है। लेकिन मैं तेज गेंदबाजों को कड़ी मेहनत करते और हर वक्त खेलते हुए देखना चाहता हूं। ’’ दक्षिण अफ्रीका से भारत को टेस्ट में मिली हार के बारे में बात करते हुए ली ने कहा कि उन्हें लगता है कि यह उम्मीद के विपरीत रहा क्योंकि यह वही टीम थी जिसने आस्ट्रेलिया को उसकी मांद में हराया था और फिर इंग्लैंड के खिलाफ भी 2-1 से बढ़त बना ली थी। 

उन्होंने कहा, ‘‘देखिये, कभी कभार ऐसा होता है। वे काफी अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। आस्ट्रेलिया में वे जिस तरह से खेले, उसकी घरेलू सरजमीं पर उसे हरा दिया और फिर इंग्लैंड में। ’’

यह भी पढ़ें- ब्रेट ली का मानना, टीम इंडिया में है 4-5 खिलाड़ी जो बन सकते हैं टेस्ट कप्तान

ब्रेट ली ने कहा, ‘‘आस्ट्रेलियाई टीम इस समय दुनिया की नंबर एक टीम है। लेकिन भारत बहुत अच्छी टेस्ट टीम रही है। दक्षिण अफ्रीका में ऐसा हुआ कि मेजबान टीम ने अपनी सरजमीं पर वास्तव में काफी शानदार सीरीज खेली। ’’ दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट और वनडे में लगातार सीरीज गंवाना विराट कोहली के सभी प्रारूपों की कप्तानी से हटने और बीसीसीआई के साथ टकराव के विवाद के बाद हुआ। यह पूछने पर कि क्या मैदान के बाहर हुए विवाद का असर भारत के प्रदर्शन पर पड़ा तो ली ने इस पर चुप्पी बनाये रखना पसंद किया। 

यह भी पढ़ें- नहीं रहे पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान चरणजीत सिंह, 1964 ओलंपिक में टीम को दिलाया था गोल्ड मेडल

हाल में ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज में 4-0 से जीत दर्ज की जिसमें पैट कमिंस ने टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली क्योंकि टिम पेन ने ‘सेक्सटिंग प्रकरण’ के बाद पद से हटने का फैसला किया था। कमिंस की तारीफ करते हुए ली ने कहा, ‘‘हम 4-0 से जीते। मुझे लगता है कि उसने काफी अच्छा काम किया। मुझे लगता है कि उसकी कप्तानी काफी प्रभावी रही और उसे अपने चारों ओर कुछ शानदार लोगों (खिलाड़ियों) का समर्थन मिला। ’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement