Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

HIGHLIGHTS Eng vs NZ 2nd Test: न्यूजीलैंड की पकड़ मजबूत, पहले दिन का खेल खत्म होने पर स्कोर 318/4

मैच से पहले न्यूजीलैंड को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब कप्तान केन विलियमसन कोरोना पॉजिटिव हो गए। उनकी जगह टॉम लैथम को नया कप्तान बनाया गया है।

Pankaj Mishra Written by: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Updated on: June 10, 2022 23:48 IST
ENG vs NZ 2nd Test, ENG vs NZ, Daryll Mitchell, Tom Blundel- India TV Hindi
Image Source : TWITTER@ICC ENG vs NZ, 2nd Test

ENG vs NZ, 2nd Test, Day 1:

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार से ट्रेंट ब्रिज में शुरू हो चुका है। कप्तान केन विलियमसन के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मेहमान टीम की कमान टॉम लॉथम के हाथों में है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने पर 318/4 का स्कोर बना लिया है।

सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर चुकी इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। न्यूजीलैंड ने इसके जवाब में एक ठोस शुरुआत की। कप्ताम लॉथम और विल यंग ने मिलकर पहले विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी की। यंग अपने अर्धशतक से चूक गए और 70 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुए। लॉथम भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे। दोनों खिलाड़ी दो गेंदों के अंदर आउट होकर चलते बने। इसके बाद डेवोन कॉन्वे और हेनरी निकोल्स ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 77 रन जोड़े। निकोल्स 30 रन बनाकर आउट हुए तो कॉन्वे भी अपने अर्धशतक से चूक गए और 62 गेंदों में 46 रन बनाकर पवेलियन लौट। कीवी टीम एक समय 169 के स्कोर पर चार विकेट गंवाकर मुश्किल में लग रही थी, लेकिन इसके बाद डैरिल मिचेल और टॉस ब्लंडेल ने एक बार फिर से टीम को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 149 रन की अटूट साझेदारी की। इस दौरान दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। दिन का खेल खत्म होने पर मिचेल (81) और ब्लंडेल (67) रन बनाकर नाबाद थे। इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स और जेम्स एंडरसन दोनों ने दो-दो विकेट लिए।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement