Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG: इंग्लैंड के कोच ने टी20 सीरीज से पहले ऐसी बात कह चौंकाया, बताया किस तरह खेलेगी टीम

IND vs ENG: इंग्लैंड के कोच ने टी20 सीरीज से पहले ऐसी बात कह चौंकाया, बताया किस तरह खेलेगी टीम

Brendon McCullum: भारत के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से पहले इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैकुलम का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने बताया है कि इंग्लैंड की टीम किस तरह से क्रिकेट खेलेगी।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jan 21, 2025 06:00 am IST, Updated : Jan 21, 2025 06:29 am IST
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच ब्रैंडन मैकुलम- India TV Hindi
Image Source : GETTY इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच ब्रैंडन मैकुलम

Brendon McCullum England Team Coach: भारत और इंग्लैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर होगा। लेकिन इससे पहले ही बल्लेबाजी की आक्रामक शैली ‘बैजबॉल’ के जनक इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने यह कहकर सभी को हैरान कर दिया कि उनकी टीम भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स की सीरीज में बेहद सतर्क होकर खेलेगी। 

इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैकुलम ने कहा कि मैं जानता हूं कि यह दौरा मुश्किल होने वाला है क्योंकि हमारा सामना भारत की मजबूत टीम से हो रहा है लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी टीम सतर्क शैली की क्रिकेट खेलेगी। यह शानदार और रोमांचक सीरीज होगी। हमें दो महीने पहले से इसके बारे में पता था। मैकुलम मई 2022 से इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कोच हैं और उनके रहते हुए टीम ने कई अच्छी सफलताएं हासिल की हैं। भारत के खिलाफ सीरीज में हालांकि वह पहली बार लिमिटेड ओवर्स के फॉर्मेट में यह जिम्मेदारी संभालेंगे। 

भारतीय टीम का पलड़ा है भारी

भारतीय टीम का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ पलड़ा भारी है। क्योंकि दोनों टीमों के बीच अभी तक 24 टी20 इंटरनेशनल मैच हुए हैं, जिसमें से 13 में भारतीय टीम ने बाजी मारी है और 11 मैचों में इंग्लैंड ने जीत हासिल की है। दोनों टीमों के बीच पिछला टी20 मैच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सेमीफाइनल मुकाबला हुआ था, जिसमें भारत ने 68 रनों से जीत हासिल की थी।

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले होगी वनडे सीरीज

इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज के बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। वनडे सीरीज पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होगी। इससे दोनों ही टीमों के तैयारी और टीम संयोजन सही करने का मौका मिलेगा। भारत ने दो बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती हुई है। जबकि इंग्लैंड ने एक बार भी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब नहीं जीता है।

यह भी पढ़ें: 

अर्शदीप सिंह के पास इतिहास रचने का सबसे बढ़िया मौका, ऐसा कीर्तिमान बनाने वाले बनेंगे पहले भारतीय?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले विराट कोहली का बड़ा फैसला, इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने को तैयार

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement