Sunday, April 28, 2024
Advertisement

इस भारतीय क्रिकेटर का अचानक हुआ निधन, सिर्फ 28 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

भारत के एक युवा क्रिकेटर का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। इस खिलाड़ी ने अस्पताल में ही अंतिम सांस ली।

Deepesh Sharma Written By: Deepesh Sharma
Updated on: January 13, 2023 16:00 IST
Sidhharth Sharma- India TV Hindi
Image Source : TWITTER भारतीय क्रिकेटर ने कहा दुनिया को अलविदा

हिमाचल प्रदेश के लिए विजय हजारे ट्रॉफी जीतने वाले युवा क्रिकेटर सिद्धार्थ शर्मा ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। ये खिलाड़ी मात्र 28 साल का था। मौजूदा समय में रणजी ट्रॉफी खेली जा रही है और सिद्धार्थ हिमाचल की टीम के सदस्य भी थे। लेकिन लंबी बीमारी के चलते इस खिलाड़ी को बेहद छोटी सी उम्र में दुनिया से जाना पड़ा है।

लंबे समय से थे बीमार

बता दें कि सिद्धार्थ लंबे समय से बीमार थे। पिछले 2 हफ्ते से वो बीमार होने के चलते खेल से दूर थे और उनको एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीच में उनके ठीक होने की खबर भी मिली थी। लेकिन अचानक इस खिलाड़ी का स्वास्थ एक बार फिर से बिगड़ गया। बता दें कि सिद्धार्थ ने गुजरात के वडोदरा में अंतिम सांस ली। वो रणजी का मैच खेलने के लिए वहां गए थे।

सीएम ने भी वयक्त किया शोक

सिद्धार्थ के गुजरने के बाद हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी शोक वयक्त किया है। हिमाचल प्रदेश के सीएमओ ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल की विजय हजारे ट्रॉफी विजेता क्रिकेट टीम के सदस्य रहे और प्रदेश के स्टार तेज गेंदबाज सिद्धार्थ शर्मा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।  मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के साथ अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।''

छोटा सा रहा करियर

सिद्धार्थ का घरेलू करियर भी ज्यादा लंबा नहीं रहा। उन्होंने लिस्ट- ए में 6  मैच जबकि एक टी20 मैच खेला था। 2021-22 में जब हिमाचल की टीम विजय हजारे ट्रॉफी की चैंपियन बनी तब उस टीम में सिद्धार्थ शर्मा भी शामिल थे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement