Sunday, May 05, 2024
Advertisement

IND vs NZ : इन प्लेयर्स को मिलेगा मौका, संजू सैमसन बाहर ही बैठेंगे!

IND vs NZ 3rd ODI Team India Probable Playing XI : सीरीज का एक मैच हारकर पीछे चल रही भारतीय टीम को तीसरा और आखिरी मैच हर हाल में जीतना होगा।

Pankaj Mishra Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published on: November 28, 2022 17:26 IST
Shikhar Dhawan and Saju Samson- India TV Hindi
Image Source : GETTY Shikhar Dhawan and Saju Samson

IND vs NZ 3rd ODI Team India Probable Playing XI : भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज का दूसरा मैच बारिश के कारण धुल गया। इससे टीम इंडिया को भारी नुकसान हुआ। भारतीय टीम पहला मैच हारकर सीरीज में पीछे हो गई थी, उम्मीद थी कि दूसरा मैच जीतकर टीम इंडिया सीरीज में बराबरी कर लेगी, लेकिन बारिश ने उन सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। अब सीरीज जीतना तो संभव है नहीं, लेकिन बराबरी करने के लिए भी अगला मैच जीतना होगा। तीसरा और आखिरी मैच 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। टीम इंडिया वहां पहुंच चुकी है और अब तैयारी भी शुरू हो गई है। लेकिन बड़ा सवाल यही है कि आखिरी मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या होगी। क्या कप्तान शिखर धवन और कोच वीवीएस लक्ष्मण उसी टीम के साथ फिर से मैदान में उतरेंगे, जो दूसरे मैच में उतरी थी, या फिर इसमें कुछ बदलाव किए जाएंगे। 

Deepak Hooda

Image Source : PTI
Deepak Hooda

संजू सैमसन की जगह दीपक हुड्डा को मिला था दूसरे मैच में मौका

सीरीज के पहले मैच में संजू सैमसन को मौका दिया गया था, उन्होंने ठीकठाक खेल भी दिखाया, लेकिन दूसरे मैच में अचानक उन्हें बाहर बिठा दिया गया और दीपक हुड्डा की टीम में एंट्री होती है। लेकिन अब तीसरे मैच की प्लेइंग इलेवन क्या होगी। माना जा रहा है कि बारिश बाधित मैच में जो प्लेइंग इलेवन थी, वहीं तीसरे मैच में भी उतरेगी। दीपक हुड्डा कुछ ओवर की गेंदबाजी भी कर सकते हैं, इसलिए उन्हें टीम में लिया गया था, अगर यही सोच आगे भी जारी रही तो संजू सैमसन का पत्ता कट सकता है। संजू सैमसन को उसी सूरत में प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है, अगर ऋषभ पंत को बाहर किया जाए। हालांकि ऐसा होता हुआ अभी तो नजर नहीं आ रहा है। संजू सैमसन को लगातार मौके नहीं दिए जा रहे हैं। विश्व कप 2022 से पहले भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जो वन डे सीरीज हुई थी, उसके सारे मैचों में संजू सैमसन खेले थे और अच्छी बल्लेबाजी करने साथ ही वे पूरी सीरीज में आउट भी नहीं हुए थे। बड़ी बात ये भी है कि अगर संजू सैमसन को इस मैच में मौका नहीं मिला तो फिर वे लंबे समय तक भारतीय टीम के लिए नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज में संजू सैमसन टीम का हिस्सा नहीं हैं। 

Sanju Samson

Image Source : GETTY
Sanju Samson

ऋषभ पंत का प्लेइंग इलेवन से बाहर होना मुश्किल 
ऋषभ पंत इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के उपकप्तान हैं। अगर उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जाएगा तो फिर उपकप्तानी की जिम्मेदारी किसी और को देनी होगी, ऐसे में इस बात की संभावना कम है कि ऋषभ पंत प्लेइंग इलेवन का हिस्सा न हों। ये और बात है कि ऋषभ पंत और संजू सैमसन की अगर तुलना की जाए तो संजू उनसे काफी आगे नजर आते हैं। लेकिन टीम इंडिया का मैनेजमेंट लगातार ऋषभ पंत को भी मौका दिए जा रहा है। यानी अगले मैच में दीपक हुड्डा को ही मौका मिलने की पूरी संभावना है। बात ये भी है कि जब मैच पूरा हो ही नहीं पाया और खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का भरपूर मौका ही नहीं मिला तो फिर बदलाव की जरूरत ही क्या है। यानी तीसरे मैच में भी करीब करीब दूसरे मैच की टीम ही खेलती हुई दिख सकती है। 

Rishabh Pant

Image Source : PTI
Rishabh Pant

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन तीसरे वनडे के लिए: शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव

न्यूजीलैंड के खिलाफ वन डे सीरीज के लिए पूरी टीम इंडिया:  शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव, दीपक चाहर

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement