Sunday, April 28, 2024
Advertisement

IND vs WI: टीम इंडिया ने पहले वनडे में की थी ये गलती, ICC ने की कड़ी कार्रवाई, ठोका जुर्माना

IND vs WI: आईसीसी ने भारतीय टीम पर धीमी ओवर गति से गेंदबाजी करने पर मैच फीस का जुर्माना लगाया।

Rajeev Rai Written By: Rajeev Rai @@Rajeev_Bharat
Updated on: July 24, 2022 21:15 IST
IND vs WI, indian cricket team, team india - India TV Hindi
Image Source : AP Indian cricket team

Highlights

  • भारत ने पहले मैच में वेस्टइंडीज को तीन रन से हराया था
  • टीम इंडिया के पास सीरीज में 1-0 की बढ़त
  • तीन मैचों की खेली जा रही सीरीज

IND vs WI: भारतीय क्रिकेट टीम पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने धीमी ओवर गति से गेंदबाजी करने की वजह से जुर्माना लगाया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए पहले वनडे में भारत ने तय समय में अपनी गेंदबाजी नहीं पूरी की। इसकी वजह से आईसीसी ने आचार संहिता के तहत भारतीय टीम पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। धवन ने इस अपराध को और प्रस्तावित सजा को स्वीकार कर लिया है जिससे औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। मैदानी अंपायरों जोएल विल्सन और लेस्ली रीफर, तीसरे अंपायर ग्रेगरी ब्रेथवेट और चौथे अंपायर नाइजेल डुगुइड ने ये आरोप लगाए। 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बयान में कहा, ‘‘खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ से जुड़ी आईसीसी आचार संहिता के न्यूनतम ओवर गति से जुड़े नियम 2.22 के तहत खिलाड़ियों पर उनकी टीम के निर्धारित समय में प्रत्येक ओवर कम फेंकने पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।"

आईसीसी की आचार संहिता के तहत कार्रवाई

गौरतलब है कि ओवर रेट से संबंधित आईसीसी की आचार संहिता के अनुसार के अनुसार खिलाड़ियों को उनकी टीम के द्वारा निर्धारित समय में गेंदबाजी करने में विफल रहने के बाद प्रति ओवर की दर से हर ओवर में मैच फ़ीस का 20% जुर्माना लगाया जाता है।

भारत ने तीन रन से जीता था पहला मैच

बता दें कि मोहम्मद सिराज के नाटकीय अंतिम ओवर के बाद भारत ने पोर्ट ऑफ स्पेन में पहला एकदिवसीय मैच तीन रन से जीता था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 308/7 बनाए थे, लेकिन वेस्ट इंडीज ने काइल मेयर्स और ब्रैंडन किंग के अर्धशतकों और अकील होसेन और रोमारियो शेफर्ड के कैमियो प्रदर्शन के बाद लक्ष्य के काफी करीब आ गया। लेकिन अंत में वह तीन रन से चूक गया। भारत ने इस मैच को जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दोनों टीमों के बीच आज यानी रविवार को दूसरा वनडे खेला जा रहा है और भारत के पास सीरीज पर कब्जा करने का मौका है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement