Friday, June 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG: जल्द होगा भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

IND vs ENG: जल्द होगा भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

IND vs ENG Test Series: भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 20 जून से शुरू होगी, इससे पहले अब खबर है कि जल्द ही बीसीसीआई की ओर से टीम का ऐलान किया जा सकता है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : May 14, 2025 13:41 IST, Updated : May 14, 2025 13:41 IST
shreyas iyer
Image Source : GETTY श्रेयस अय्यर

भारतीय टीम जल्द ही इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाली है। बीसीसीआई ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इस बीच सभी की नजर इस बात पर है कि जब इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा तो इसमें कौन कौन से खिलाड़ी होंगे। खास तौर पर कुछ खिलाड़ियों पर नजर रहने वाली है कि उनका क्या होगा। टीम का ऐलान जब होगा, तब होगा, लेकिन इससे पहले चलिए ये जानते हैं कि सेलेक्टर्स के लिए कौन से खिलाड़ी फोकस में रहने वाले हैं। 

अभिमन्यु ईश्वरन को दी जा सकती है इंडिया ए की कमान

भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी, इसका आगाज 20 जून से होगा, लेकिन इससे पहले भारत की ए टीम इंग्लैंड जाएगी और वहां पर इंग्लैंड लायंस के खिलाफ के खिलाफ दो मैच खेलेगी, जो कि चार दिन के होंगे। इसके लिए भी बीसीसीआई को टीम घोषित करनी है। इस बीच जो खबरें आ रही हैं, उसमें कहा जा रहा है कि अभिमन्यु ईश्वरन को इस टीम की कप्तानी दी जा सकती है। ​अभिमन्यु डोमेस्टिक क्रिकेट के जाने माने नाम हैं, हालां​कि ये बात अलग है कि वे भारत के ​लिए ज्यादा टेस्ट मैच नहीं खेल पाए हैं। बंगाल के ​लिए रणजी ट्रॉफी खेलने वाले अभिमन्यु ईश्वर इंडिया ए के कप्तान के तौर पर सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं। भारत की ए टीम की ओर से अगर कोई खिलाड़ी शानदार खेल दिखाता है तो उसके पास मौका होता है कि वो सीनियर टीम इंडिया में भी अपनी जगह पक्की करे। ऐसे में अभिमन्यु के लिए एक मौका जरूर होगा, जिसे वे भुनाना चाहेंगे। 

शार्दुल ठाकुर की हो सकती है टेस्ट टीम में वापसी

इस बीच चलिए अब जरा उन खिलाड़ियों की बात करते हैं, जो भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज में फोकस में होंगे। खबरें इस तरह की आ रही हैं कि ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की वापसी भारतीय टेस्ट टीम में हो सकती है। वे लंबे समय से बाहर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ चुने जाने के लिए वे तगड़े दावेदार के तौर पर उभरकर सामने आए हैं। शार्दुल किसी भी वक्त विरोधी टीम की लंबी साझेदारी को तोड़ने के लिए तो जाने ही जाते हैं, साथ ही ​नीचे के क्रम में आकर वे टीम के लिए महत्वपूर्ण रन भी जोड़ते हैं। इससे टीम में एक बैलेंस बनता है। इतना ही नहीं शार्दुल की वापसी से टीम इंडिया के पेस अटैक में एक गहराई भी आएगी, जो इंग्लैंड में काफी अहम होने वाला है। इससे पहले भी शार्दुल इंग्लैंड में अपना कमाल दिखा ही चुके हैं। 

india vs england test series schedule

Image Source : INDIA TV
भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज शेड्यूल

ईशान किशन की वापसी को लेकर सबसे बड़ा सवाल

इस बीच जिस खिलाड़ी पर सबसे ज्यादा लाइमलाइट होने वाली है, वो हैं ईशान किशन। ईशान किशन लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं, हालांकि हाल ही में बीसीसीआई ने उन्हें फिर से सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में जगह दी है, इससे उनके लिए संभावनाएं बन रही हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल भी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। ऐसे में ईशान की एंट्री इतनी आसान भी नहीं होने वाली। लेकिन उन्हें फिलहाल सिरे से नकारा भी नहीं जा सकता। विकेट कीपर के लिए फिलहाल तीन नाम सबसे आगे चल रहे हैं, अब देखना ये है कि बीसीसीआई किन तीन प्लेयर्स को तरजीह देता है। 

श्रेयस अय्यर के भी ​भविष्य का फैसला होगा

ईशान किशन के अलावा एक और नाम जो सबसे ज्यादा चर्चा में रहेगा, वो श्रेयस अय्यर हैं। वे भी लंबे समय से भारत की टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन उन्हें भी हाल ही में बीसीसीआई ने फिर से सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट दिया है। खास तौर पर विराट कोहली के टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद उन्हें काफी प्रबल दावेदार माना रहा है। श्रेयस ने अभी तक भारत के लिए बहुत ज्यादा टेस्ट तो नहीं खेले हैं, लेकिन जब भी उन्हें मौका मिला है तो उन्होंने खुद को साबित किया है। जब टीम का ऐलान होगा तो उसमें श्रेयस का नाम होगा कि नहीं, ये देखना काफी दिलचस्प होगा। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement