Thursday, May 16, 2024
Advertisement

IPL 2023 Auction: पहली बार होगा ये काम, टूटेंगे सारे रिकॉर्ड, जानिए कितने 100 करोड़ की बोली लगेगी

IPL 2023 Mini Auction Update : आईपीएल 2023 में कुछ नए कीर्तिमान भी बनते हुए नजर आएंगे। खिलाड़ियों पर मोटी बोली लगेगी और टीमों अपनी पसंद के खिलाड़ी का आखिरी दम पर पीछा करेंगी।

Pankaj Mishra Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Updated on: December 22, 2022 13:34 IST
IPL 2023 Mini Auction - India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM IPL 2023 Mini Auction

IPL 2023 Mini Auction Update News hindi : आईपीएल का मेगा ऑक्शन हो या फिर मिनी ऑक्शन हर साल करोड़ों नहीं, बल्कि सैकड़ों करोड़ रुपयों के वारे न्यारे होते हैं। कुछ ही घंटों में कुछ खिलाड़ी करोड़ों के मलिक बन जाते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे खिलाड़ियों के लिए तो ये कोई खास नहीं है, लेकिन भारत के युवा खिलाड़ी, जो अभी अनकैप्ड हैं और बाकी छोटे देशों के खिलाड़ियों के लिए ये बात जरूर बहुत बड़ी होती है। आईपीएल में इस बार मिनी ऑक्शन होना है, ये कहा भले मिनी जा रहा हो, लेकिन ये खिलाड़ियों और रुपयों के मामले में कतई मिनी नजर नहीं आता। आईपीएल के 15 साल के इतिहास में अब तक छह मिनी ऑक्शन हो चुके हैं। इस बार सातवां मिनी ऑक्शन है। लेकिन इस बार कुछ ऐसा होने जा रहा है कि जो अब तक मिनी ऑक्शन में कभी नहीं हुआ। चलिए आपको वो बात बताते हैं। 

IPL 2023 Mini Auction

Image Source : PTI
IPL 2023 Mini Auction

आईपीएल टीमों के पास पर्स में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा बाकी 

आईपीएल में इस बार दस टीमें हिस्सा ले रही हैं। सभी टीमों के पास करोड़ों रुपये पर्स में बाकी हैं। हम आपको ये आगे बताएंगे कि किस टीम के पास कितना पैसा बाकी है, लेकिन उससे पहले ये जान लीजिए कि सभी टीमों के अमाउंट को अगर जोड़ लिया जाए तो ये 200 करोड़ के भी पार है। अगर आपको सही आंकड़ा बताना हो तो तो ये 206 करोड़ रुपये बैठता है। आईपीएल के मिनी ऑक्शन के इतिहास में ये पहली बार होगा कि 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की बोली लगेगी, इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ है। चलिए आपको बताते हैं कि अभी तक जो मिनी ऑक्शन हुए हैं, उसमें किस साल कितने करोड़ की बोली लगी थी। आईपीएल का पहला मिनी ऑक्शन साल 2015 में हुआ था, उस साल सभी टीमों ने मिलकर 87.30 करोड़ रुपये खर्च किए थे। इसके बाद दूसरा मिनी ऑक्शन साल 2016 में हुआ, उस साल सभी टीमों ने 135.80 करोड़ रुपये खर्च किए। साल 2017 में ये रकम घटकर 91.15 करोड़ रुपये हो गई थी। लेकिन साल 2019 ये आंकड़ा बढ़कर फिर से 106.80 करोड़ रुपये हो गया था। साल 2020 के मिनी ऑक्शन में 140.30 करोड़ रुपये सभी टीमों ने खर्च किए थे। इसके बाद साल 2021 में खर्च की गई रकम 145.30 पर पहुंच गई थी। यानी अब तक के मिनी ऑक्शन में जो सबसे ज्यादा रकम खर्च की गई थी, वो साल 2021 की है, जब 145.30 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। 

IPL 2023 Auction

Image Source : PTI
IPL 2023 Auction

मिनी ऑक्शन में सभी टीमें मिलकर खर्च कर सकती हैं 200 करोड़ रुपये 
हमने आपको पहले ही बताया कि इस बार सभी दस टीमों को मिलाकर 206 करोड़ रुपये पर्स में बाकी हैं। हालांकि ये जरूरी नहीं कि सभी टीमें अपने पर्स में बाकी पूरी रकम खर्च कर ही दें, लेकिन अगर टीमें अगर ऐसा चाहें तो कर भी सकती हैं। बीसीसीआई की ओर से पहले ही बताया जा चुका है कि सभी टीमों को अपने पर्स में बाकी रकम का कम से कम 75 फीसदी हिस्सा खर्च करना होगा, अधिकतम की कोई सीमा नहीं है, जितने पैसे पर्स में हैं, पूरे खर्च किए जा सकते हैं। आईपीएल 2022 से पहले जो मेगा ऑक्शन हुआ था, उसमें एलएसजी ने तो अपना पूरा पर्स खाली कर दिया था। अगर मान भी लिया जाए कि टीमों अपना पूरा पर्स खाली नहीं करेंगी, लेकिन अगर न्यूनतम राशि भी खर्च की गई तो भी पिछले मिनी ऑक्शन का कीर्तिमान टूटना करीब करीब तय माना जाना चाहिए। वैसे भी टीमों के पास रकम काफी है और अगर कोई टीम अपनी पसंद के खिलाड़ी को खरीदने के लिए पूरी तरह से तैयार है तो फिर टीमें पर्स नहीं देखती, खिलाड़ी पर नजर टिका कर रखती हैं। देखना होगा कि इस बार कौन सी टीम किस खिलाड़ी को चुनती है और कितनी रकम अपने पर्स की खर्च करती है। 

आईपीएल टीमों का पर्स 
सीएसके: 20.45 करोड़ 
डीसी: 19.45 करोड़ 
जीटी: 19.25 करोड़
केकेआर: 7.05 करोड़
एलएसजी: 23.35 करोड़
एमआई: 20.55 करोड़
पीबीकेएस: 32.2 करोड़
आरसीबी: 8.75 करोड़ 
आरआर: 13.2 करोड़
एसआरएच: 42.25 करोड़ 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement