Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टेस्ट टीम में 2982 दिन बाद हुई वापसी तो इस प्लेयर रिएक्शन आया सामने, कहा - मुझे लंबे समय से था इसका इंतजार

टेस्ट टीम में 2982 दिन बाद हुई वापसी तो इस प्लेयर रिएक्शन आया सामने, कहा - मुझे लंबे समय से था इसका इंतजार

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से भारतीय टीम को 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसको लेकर स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें 8 साल के लंबे इंतजार के बाद करुण नायर को वापसी करने का मौका मिला है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : May 25, 2025 10:00 am IST, Updated : May 25, 2025 10:00 am IST
Karun Nair- India TV Hindi
Image Source : GETTY करुण नायर

भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के संस्करण की शुरुआत इंग्लैंड के दौरे से करेगी जहां पर उन्हें मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस दौरे पर टीम इंडिया 20 जून को अपना पहला मुकाबला खेलेगी। वहीं टीम इंडिया की सेलेक्शन कमेटी ने इस दौरे के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें टेस्ट टीम के नए कप्तान के तौर पर शुभमन गिल को जिम्मेदारी सौंपी गई है तो वहीं 8 साल के लंबे इंतजार के बाद करुण नायर की वापसी हुई है। वहीं टीम इंडिया में अपनी वापसी को लेकर अब करुण नायर का भी रिएक्शन सामने आया है।

मुझे लंबे समय से इसका इंतजार था

आईपीएल 2025 के सीजन में करुण नायर दिल्ली कैपिटल्स की टीम से खेल रहे हैं, जिसमें 24 मई की शाम को उनकी टीम का मुकाबला पंजाब किंग्स से था जिसे उन्होंने 6 विकेट से अपने नाम किया। इस मैच में करुण नायर के बल्ले से 27 गेंदों में 44 रनों की पारी देखने को मिली। वहीं नायर ने मुकाबले के बाद दिए अपने बयान में भारतीय टेस्ट टीम में वापसी को लेकर कहा कि मैं बहुत शुक्रगुजार हूं कि वापसी कर सका। खुशकिस्मत हूं कि यह मौका मिला। मुझे भी आप लोगों की ही तरह पता चला। मैं लंबे समय से इसका इंतजार कर रहा था। बहुत सारे बधाई के संदेश मिले हैं। बता दें कि करुण नायर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2982 दिन पहले खेला था जब उन्हें साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट में खेलने का मौका मिला था।

टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय खिलाड़ी

करुण नायर ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज काफी शानदार तरीके से किया था जिसमें वह वीरेंद्र सहवाग के बाद सिर्फ दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जो तिहरा शतक लगाने में कामयाब हुए हैं। नायर के टेस्ट करियर को देखा जाए तो उन्होंने 6 मैच खेले हैं, जिसमें 7 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 62.33 के बेहतरीन औसत के साथ 374 रन बनाने में कामयाब हो सके और उनके बल्ले से एक शतकीय पारी भी देखने को मिली।

ये भी पढ़ें

शर्मनाक रिकॉर्ड में धोनी को भी पीछे छोड़ दिया, श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी में ये क्या कर दिया?

IPL 2025 में टॉप-2 की रेस हुई दिलचस्प, MI और RCB सहित बाकी दोनों टीमों के लिए बन रहे ये समीकरण

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement