Wednesday, June 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. काव्या मारन ने जिस पर लुटा दिया खजाना, उसी ने दिया मौके पर धोखा

काव्या मारन ने जिस पर लुटा दिया खजाना, उसी ने दिया मौके पर धोखा

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल का ये सीजन काफी खराब गया है। खास तौर पर जिस खिलाड़ी को 23 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया गया था, वो भी कुछ नहीं कर सका। आंकड़े इसकी गवाही दे रहे हैं।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : May 23, 2025 17:56 IST, Updated : May 23, 2025 17:56 IST
kavya maran
Image Source : AP काव्या मारन

सनराइजर्स हैदराबाद यानी एसआरएच के लिए आईपीएल का ये सीजन काफी खराब गया है। इससे पहले कि टीम अपने सारे लीग मैच खेल पाती, उससे पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। जब हैदराबाद की टीम बनकर तैयार हुई थी, तब लग रहा था कि टीम कम से कम टॉप 4 में तो फिनिश करेगी ही, लेकिन सारी उम्मीदों पर जैसे तुषारापात हो गया। इस बीच टीम की ओनर काव्या मारन ने जिस खिलाड़ी पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया और उसके लिए एक तरह से खजाना खोल दिया, उसी ने टीम को मौके पर धोखा देने का काम किया है। 

हैदराबाद के दो और मुकाबले इस साल बाकी

पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल में अब तक 12 मुकाबले खेल लिए हैं और टीम इसमें से केवल चार ही मैच जीत पाई है। टीम के पास कुल 9 अंक हैं, एक अंक बारिश के कारण मैच नहीं हो पाया, उसका दिया गया है। यानी टीम के अभी दो मैच बाकी हैं, लेकिन इसका कोई भी मायने अब नहीं रह गया है, जीत हार का दूसरी टीमों पर तो असर पड़ेगा, लेकिन हैदराबाद को कुछ भी नहीं। 

एसआरएच ने हेनरिक क्लासेन को 23 करोड़ में किया था रिटेन

याद कीजिए वो वक्त जब आईपीएल की नीलामी से पहले रिटेंशन का ऐलान किया गया था। उसी वक्त सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से ऐलान कर दिया गया था कि वे अपनी विकेट कीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को 23 करोड़ रुपये में रिटेन करने जा रही है। यहां तक कि टीम ने कप्तान पैट कमिंस को भी 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। उसी वक्त सबको ताज्जुब हुआ था कि आखिर क्लासेन को इतने रुपये क्यों दिए जा रहे हैं। हालांकि काव्या मारन को भरोसा था कि जब जरूरत पड़ेगी तो क्लासेन अपना जलवा दिखाएंगे, लेकिन इस बार को नाकाम रहे। 

दो साल के आंकड़े बयां कर रहे हैं सारी कहानी

साल 2024 के आईपीएल में हैदराबाद की टीम ने फाइनल का तक सफर तय किया था। उस साल क्लासेन ने 16 मैचों की 15 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 479 रन बनाए थे। उस साल उनका औसत 39.91 का था और वे 171.07 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे थे। उन्होंने चार अर्धशतक अपनी टीम के लिए लगाए थे। लेकिन इस बार ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला है। अब तक क्लासेन इस साल 12 मैचों की 11 पारियों में कुल 358 रन ही बना सके हैं। उनका औसत 35.80 का है और वे 155 के करीब के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। इस साल उनके नाम केवल एक ही अर्धशतक है। 

आईपीएल सैलरी में हुआ जबरदस्त इजाफा, लेकिन खेल हो गया खराब

हेनरिक क्लासेन के अब तक के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उनका औसत 37.52 का है और वे 164.75 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं, लेकिन इस बार वे अपने आलटाइम आंकड़ों से भी कमजोर नजर आ रहे हैं। पिछले साल यानी 2025 में क्लासेन को केवल 5.25 करोड़ रुपये ही मिल रहे थे, लेकिन अब वो बढ़कर 23 करोड़ हो गए हैं। यानी सैलरी में जहां जबरदस्त इजाफा हुआ है, वहीं रनों के मामले में क्लासेन काफी पीछे रह गए हैं। अब वैसे तो हैदराबाद का सफर समाप्त है, लेकिन बचे हुए दो मैचों में क्लासेन कैसा खेल दिखाते हैं, इस पर जरूर नजर रहने वाली है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement