Thursday, December 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कायरन पोलार्ड ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, CPL में ऐसा करने वाले बने तीसरे खिलाड़ी

कायरन पोलार्ड ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, CPL में ऐसा करने वाले बने तीसरे खिलाड़ी

वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वह इस लीग में 3000 रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

Written By: Hitesh Jha
Published : Sep 02, 2025 01:02 pm IST, Updated : Sep 02, 2025 01:02 pm IST
Kieron Pollard- India TV Hindi
Image Source : AP कायरन पोलार्ड

वेस्टइंडीज के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वह इस टूर्नामेंट में 3000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले जॉनसन चार्ल्स और आंद्रे फ्लेचर ने इस लीग में 3000 रन पूरे किए थे। अब कायरन पोलार्ड का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है। उन्होंने ये उपलब्धि CPL 2025 के 17वें मैच में सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रिओट्स के खिलाफ मैच में हासिल की।

CPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-3 बल्लेबाज

CPL के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो वहां जॉनसन चार्ल्स का नाम सबसे ऊपर है। उन्होंने 125 मैचों में 3483 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर आंद्रे फ्लेचर का नाम है। फ्लेचर ने CPL में 126 मैचों में 3425 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर CPL 2025 में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे कायरन पोलार्ड का नाम है। पोलार्ड ने इस लीग में अब तक 132 मैचों में 3032 रन बनाए हैं।

सेंट किट्स के खिलाफ मैच में कायरन पोलार्ड ने खेली तूफानी पारी

CPL 2025 के 19वें मैच में 38 वर्षीय पोलार्ड ने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 29 गेंदों पर 65 रनों की तूफानी पारी खेली। पोलार्ड ने अपनी पारी में दो चौके और आठ छक्के लगाए। इस दौरान उन्होंने निकोलस पूरन के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 90 रन जोड़े। पूरन ने भी अर्धशतक लगाया और वह 52 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों की तूफानी बल्लेबाजी के बदौलत ट्रिनबागो की टीम 20 ओवर में 179 रन बनाने में कामयाब रही। जवाब में सेंट किट्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना सकी। 

टी-20 क्रिकेट में 950 सिक्स लगा चुके हैं कायरन पोलार्ड

अपनी इस पारी के दौरान पोलार्ड ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की। टी20 क्रिकेट में उनके नाम अब 950 छक्के हो चुके हैं। टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वह सिर्फ क्रिस गेल से पीछे हैं। गेल ने अपने टी-20 करियर में 463 मैच खेले और इस दौरान वह 1056 छक्के लगाने में कामयाब रहे। पोलार्ड इस फॉर्मेट में 950 सिक्स लगाने वाले मात्र दूसरे बल्लेबाज हैं।

यह भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, धाकड़ ऑलराउंडर भारत और NZ के खिलाफ सीरीज से बाहर

22 साल का खिलाड़ी करेगा डेब्यू, पहले वनडे के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग XI का ऐलान

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement