Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका ने रचा इतिहास, बेकार गई विराट कोहली की शतकीय पारी

दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका ने रचा इतिहास, बेकार गई विराट कोहली की शतकीय पारी

रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका के सामने भारत ने 359 रन का टारगेट रखा था। इस मैच में टीम इंडिया के दो बल्लेबाजों ने शतक लगाया।

Written By: Hitesh Jha
Published : Dec 03, 2025 10:08 pm IST, Updated : Dec 03, 2025 10:10 pm IST
भारत बनाम साउथ अफ्रीका- India TV Hindi
Image Source : PTI भारत बनाम साउथ अफ्रीका

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रायपुर में एक स्कोरिंग मैच खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के सामने 359 रन का टारगेट रखा था। जवाब में अफ्रीकी टीम ने 49.2 ओवर में टारगेट को हासिल करके 4 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। तीन मैचों की ये सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर पहुंच चुकी है। 359 रन का टारगेट हासिल करके साउथ अफ्रीका ने इतिहास रच दिया है। यह वनडे क्रिकेट में भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका का सबसे बड़ा रन चेज है और उनके वनडे इतिहास का तीसरा सबसे सफल रन चेज है। विराट और गायकवाड़ की शतकीय पारी इस मैच में भारत को जीत नहीं दिला सकी। 

भारत की तरफ से विराट और गायकवाड़ ने लगाया शतक

साउथ अफ्रीका ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारत के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल सस्ते में आउट हुए, लेकिन कोहली और ऋतुराज ने तीसरे विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी कर मैच में भारत की वापसी करवाई। इस दौरान ऋतुराज ने अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया वह 105 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कोहली ने भी अपने वनडे करियर का 53वां शतक जड़ा। विराट इस मैच में 102 रन की पारी खेली। इसके बाद केएल राहुल और जडेजा ने अंतिम ओवरों में दमदार बल्लेबाजी की और भारत का स्कोर 350 के पार पहुंचाया। राहुल 66 रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका के लिए मार्को जेनसेन ने दो विकेट लिए, जबकि नांद्र बर्गर और लुंगी एनगिडी को एक-एक विकेट मिला।

साउथ अफ्रीका की तरफ एडन मार्करम ने लगाया शतक

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। 26 के स्कोर पर ही टीम को पहला झटका लगा, जब क्विंटन डी कॉक 11 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद टेम्बा बावुमा और एडन मार्करम के बीच 101 रन की पार्टनरशिप हुई। बावुमा इस मैच में अर्धशतक लगाने से चूक गए और 48 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुए। साउथ अफ्रीका के लिए इस मैच में सलामी बल्लेबाज एडन मार्करम ने शतक लगाया। वह 98 गेंदों में 110 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मैथ्यू ब्रिट्ज्के और डेवाल्ड ब्रेविस ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीकी टीम के लिए रन चेज को आसान बना दिया। ब्रेविस 54 और ब्रिट्ज्के 68 रन बनाकर आउट हुए। साउथ अफ्रीका के लिए बचा काम अंत में कोर्बिन बॉश ने किया। बॉश 15 गेंदों में 26 रन बनाकर नाबाद लौटे।

यह भी पढ़ें

T20 World Cup 2026 के लिए टीम इंडिया की जर्सी से उठा पर्दा, सामने आई पहली तस्वीर.

साउथ अफ्रीका को बीच सीरीज में लगा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement