Friday, April 26, 2024
Advertisement

MI vs SRH: कैमरन ग्रीन के शतक से जीती मुंबई इंडियंस, प्लेऑफ की उम्मीदों को रखा कायम

MI vs SRH: मुंबई इंडियंस ने अपने आखिरी लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है।

Deepesh Sharma Written By: Deepesh Sharma
Updated on: May 21, 2023 19:28 IST
Cameron Green- India TV Hindi
Image Source : AP कैमरन ग्रीन

MI vs SRH: आईपीएल 2023 के 69वें मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम थी। इस मैच में मुंबई की टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल की है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 200 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई की टीम ने 2 ओवर पहले ही इस टारगेट को चेज कर लिया। इस मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।

MI vs SRH मैच का स्कोर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

ग्रीन के शतक से जीती मुंबई

मुंबई इंडियंस की जीत के सबसे बड़े हीरो कैमरन ग्रीन रहे। ग्रीन ने इस मैच में नाबाद रहते हुए 47 गेंदों पर शतक ठोक दिया। इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 8 छक्के ठोके। वहीं उनका साथ कप्तान रोहित शर्मा ने बखूबी निभाया जिन्होंने 56 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 25 रन की पारी खेली।

मयंक के दम पर SRH ने बनाए 200 रन

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 5 विकेट खोकर 200 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से विवरांत शर्मा ने 69 रनों की पारी खेली। वहीं उनके साथ ओपनर मयंक अग्रवाल ने 83 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के लगाए। वहीं एनरिच क्लासेन ने 18 रन बनाए। वहीं एडेन मार्क्रम ने 13 रन बनाए। मुंबई की ओर से आकाश मधवाल ने 4 विकेट झटके।

दोनों टीमों की Playing 11

सनराइजर्स हैदराबाद: मयंक अग्रवाल, विव्रांत शर्मा, ऐडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, नितीश रेड्डी, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, मयंक डागर, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहाल वढेरा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहेरेनडार्फ, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement