Monday, April 29, 2024
Advertisement

Mumbai Indians टीम में सालों बाद फिर हुई इस दिग्गज की एंट्री, बुमराह का देगा साथ

IPL 2024: मुंबई इंडियंस ने श्रीलंका टीम के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को अपनी टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया था। इससे पहले मलिंगा पिछले सीजन तक राजस्थान रॉयल्स के लिए बॉलिंग कोच की भूमिका को अदा कर रहे थे।

Abhishek Pandey Written By: Abhishek Pandey
Published on: October 20, 2023 16:03 IST
Mumbai Indians- India TV Hindi
Image Source : IPL मुंबई इंडियंस

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के लिए 5 बार इस ट्ऱॉफी को अपने नाम कर चुकी मुंबई इंडियंस ने अपने कोचिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव किया है। फ्रेंचाइजी के लिए एक समय बतौर खिलाड़ी अहम हिस्सा रहने वाले दिग्गज श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा अब गेंदबाजी कोच की भूमिका में दिखाई देंगे। लसिथ मलिंगा इससे पहले आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए गेंदबाजी कोच की भूमिका को निभा रहे थे। वहीं अब इस नई जिम्मेदारी के मिलने पर मलिंगा ने भी अपनी खुशी को जताया है।

एमआई न्यूयॉर्क और एमआई केपटाउन के पहले से निभा रहे ये जिम्मेदारी

लसिथ मलिंगा अब आईपीएल में मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी के लिए बॉलिंग कोच की भूमिका में आगामी सीजन में दिखाई देंगे। वहीं इससे पहले वह मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क और मुंबई इंडियंस केपटाउन के लिए ये जिम्मेदारी पहले से ही निभा रहे हैं। आईपीएल में मलिंगा ने साल 2009 में अपना पहला सीजन खेला था, इसके बाद आखिरी सीजन साल 2019 में उन्होंने खेला था। वहीं इस दौरान मुंबई इंडियंस ने 4 आईपीएल खिताब और 2 बार चैंपियंस लीग टी20 खिताब जीता। वहीं मलिंगा ने एक बार बतौर गेंदबाजी कोच भी एमएलसी में खिताब जीता है।

मलिंगा का आईपीएल करियर देखा जाए तो उन्होंने 122 मैचों में 19.85 के औसत से 170 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 7.16 का रहा है, वहीं उन्होंने 7 बार एक मैच में 4 या उससे अधिक विकेट लेने का भी कारनामा किया है। मलिंगा अभी भी आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में छठे स्थान पर मौजूद हैं।

टीम के साथ काम करने के लिए उत्सुक लसिथ मलिंगा

मुंबई इंडियंस का बॉलिंग कोच बनाए जाने पर लसिथ मलिंगा ने अपने बयान में कहा कि मुंबई इंडियंस का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया जाना मेरे लिए सच में काफी बड़ी बात है। मैं कप्तान रोहित शर्मा और मार्क बाउचर के साथ काम करने के लिए काफी उत्सुक हूं। मैं गेंदबाजी विभाग पर काम करूंगा जिसमें टीम के पास अच्छी प्रतिभा मौजूद है जिसमें आगे बढ़ने की काफी क्षमता है।

ये भी पढ़ें

बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर भी बड़ा मौका चूक गई टीम इंडिया

Virat Kohli: विराट कोहली ने सबके सामने सुधारी कमेंटेटर की गलती, कर दी थी ये बड़ी भूल

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement