Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ODI वर्ल्ड कप क्वालिफिकेशन के लिए 10 टीमों में टक्कर, जानें कैसे और कब देख सकेंगे Live मैच

ODI वर्ल्ड कप क्वालिफिकेशन के लिए 10 टीमों में टक्कर, जानें कैसे और कब देख सकेंगे Live मैच

भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफायर राउंड रविवार के शुरू होंगे। आइए इससे पहले जानें की इन मैचों को लाइव कब और किस चैनल पर देखा जा सकता है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Jun 17, 2023 11:27 pm IST, Updated : Jun 17, 2023 11:28 pm IST
ICC World Cup- India TV Hindi
Image Source : ICC ICC वर्ल्ड कप क्वालीफायर राउंड की टीमों के कप्तान

इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाना है। इस मेगा टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच मुकाबले खेले जाएंगे, लेकिन अभी तक सिर्फ 8 टीमों ने इसके लिए क्वालीफाई किया है। इसके अलावा बची हुई दो टीम ICC मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर के जरिए यहां पहुंचेंगी। इस क्वालीफायर का आयोजन जिम्बाब्वे में किया जा रहा है। जहां आयरलैंड, ओमान, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, श्रीलंका, यूएई, यूएसए और वेस्टइंडीज की टीमें आमने-सामने होंगी।

क्रिकेट विश्व कप क्वालीफ़ायर 18 जून से शुरू होगा, जिसमें पाँच टीमों के दो ग्रुप होंगे जो अपने समूह के भीतर एक राउंड-रॉबिन सीरीज खेलेंगे। प्रत्येक ग्रुप में टॉप तीन टीमें सीडब्ल्यूसी क्वालीफायर सुपर सिक्स राउंड के लिए आगे जाएंगी, सुपर सिक्स राउंड के अंत में शीर्ष दो टीमें इस साल के अंत में भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपना टिकट बुक करेंगी, जबकि 9 जुलाई को सीडब्ल्यूसी क्वालीफायर फाइनल में भी भिड़ेंगी।

क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर टीमें

आयरलैंड, नेपाल, नीदरलैंड, ओमान, स्कॉटलैंड, श्रीलंका, यूएई, यूएसए, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर 2023 में खेलने वाली 10 टीमें हैं।

क्रिकेट ग्रुप कप क्वालीफायर ग्रुप

ग्रुप ए

  1. नीदरलैंड
  2. नेपाल
  3. संयुक्त राज्य अमेरिका
  4. वेस्ट इंडीज
  5. जिम्बाब्वे

ग्रुप बी

  1. आयरलैंड
  2. ओमान
  3. स्कॉटलैंड
  4. श्रीलंका
  5. संयुक्त अरब अमीरात

वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 लाइव-स्ट्रीमिंग की जानकारी

  • आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर कब शुरू हो रहा है?

आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर के मैच 18 जून, रविवार से शुरू होंगे। जहां पहले दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच वेस्टइंडीज और यूएसए के बीच दोपहर 12.30 बजे से खेला जाएगा।

  • ICC वर्ल्ड कप क्वालीफायर कहाँ आयोजित किया जा रहा है?

आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर के सभी मैच जिम्बाब्वे के हरारे में होंगे।

  • कहां होगा आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैच का प्रसारण?

आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के टीवी चैनलों पर उपलब्ध होगा।

  • ICC विश्व कप क्वालीफायर की लाइव-स्ट्रीमिंग कहां की जा सकती है?

वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में Disney+ Hotstar ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। आप अपने इंटरनेट के जरिए इसे देख सकेंगे।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement