Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. PAK vs NZ: सेमीफाइनल में मिली हार के बाद निराश नजर आए कप्तान विलियमसन, कहा पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेल सके...

PAK vs NZ: सेमीफाइनल में मिली हार के बाद निराश नजर आए कप्तान विलियमसन, कहा पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेल सके...

PAK vs NZ: टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में कप्तान केन विलियमसन की टीम को पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Nov 09, 2022 08:24 pm IST, Updated : Nov 09, 2022 08:24 pm IST
Kane Williamson- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Kane Williamson

PAK vs NZ: टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। यह मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। इस जीत के बाद पाकिस्तान 11 सालों के बाद वर्ल्ड कप का फाइनल खेलेगा। पाकिस्तान की टीम ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया। टीम से बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों तक सभी ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया। इस मैच मिली हार के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन दुखी नजर आए। 

केन विलियमसन ने कहा है कि टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में हार को पचाना आसान नहीं है लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि बुधवार को यहां उनकी टीम कहीं बेहतर प्रदर्शन करने वाले पाकिस्तान को चुनौती देने के लिए पर्याप्त अनुशासित नहीं थी। पिछले टी20 वर्ल्ड कप के उप विजेता न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने सात विकेट से हराते हुए तीसरी बार टी20 विश्व कप फाइनल में जगह बनाई। 

क्या बोले केन विलियमसन 

विलियमसन ने मैच के बाद कहा कि, ‘‘बेहद निराशाजनक है कि हम पाकिस्तान को कड़ी चुनौती नहीं दे पाए। उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने हमें पछाड़ दिया। हमारे लिए इस हार को पचाना मुश्किल है। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने हमें दबाव में डाल दिया।’’ पाकिस्तान ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के धीमे विकेट पर न्यूजीलैंड को चार विकेट पर 152 रन पर रोकने के बाद कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के अर्धशतकों से पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप फाइनल में जगह बनाई। विलियमसन ने कहा, ‘‘उन्होंने हम पर जल्दी दबाव बना दिया। पाकिस्तान ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। हम डेरिल मिशेल की अविश्वसनीय पारी के साथ कुछ लय वापस पाने में कामयाब रहे। हम महसूस कर रहे थे कि यह एक अच्छा स्कोर है। इस विकेट पर खेलना थोड़ा कठिन था।’’ विलियमसन ने आगे कहा कि, ‘‘अगर सच कहूं तो हम और अधिक अनुशासित होना चाहते थे। पाकिस्तान निश्चित रूप से विजेता बनने का हकदार था। बहुत अच्छा क्रिकेट खेल गया।’’

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement