Team India T20 World Cup 2024: टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में शुरू होने जा रहा है। वहीं, भारतीय समयानुसार टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 2 जून से होगी। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अपने ग्रुप स्टेज मैच अमेरिका में खेलेगी। जिसके लिए टीम इंडिया के खिलाफ न्यूयॉर्क में जमकर तैयारी कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट के लिए एक स्टार खिलाड़ी टीम इंडिया के स्क्वॉड के साथ जुड़ गया है। लेकिन ये खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में खेलता हुआ नजर नहीं आएगा।
न्यूयॉर्क पहुंचा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं। बता दें भारतीय सेलेक्टर्स ने रिंकू सिंह को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुना था। ऐसे में वह टीम इंडिया के साथ जुड़ तो गए हैं, लेकिन खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। दरअसल, रिजर्व खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हो सकते हैं। वे तभी आखिरी 11 का हिस्सा हो सकते हैं, जब पहले 15 प्लेयर्स में से कोई बाहर हो जाता है। रिजर्व खिलाड़ियों में रिंकू सिंह के अलावा शुभमन गिल, खलील अहमद और आवेश खान का नाम भी शामिल है, जो पहले से ही टीम के साथ हैं।
IPL 2024 में फीका रहा प्रदर्शन
रिंकू सिंह के लिए आईपीएल 2024 कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने 14 मैचों में 18.67 की औसत से सिर्फ 168 रन ही बनाए। कई मैचों में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला, तो कई मैचों में वह फ्लॉप रहे। लेकिन वह आईपीएल 2024 का खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे। जिसके चलते वह न्यूयॉर्क देरी से पहुंचे हैं। बता दें, रिंकू सिंह ने भारतीय टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल में साल 2023 में डेब्यू किया था। 26 साल के इस प्लेयर ने भारत के लिए 15 T20I में 356 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 176.23 और औसत 89 है। वह टीम के लिए पिछले एक साल में सबसे भरोसेमंद फिनिशर बनकर उभरे। लेकिन वह मेन स्क्वॉड में अपनी जगह नहीं बना सके।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया:
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
रिजर्व खिलाड़ी : रिंकू सिंह, शुभमन गिल, खलील अहमद, आवेश खान।
ये भी पढ़ें
रियान पराग ने भरी हुंकार, टीम इंडिया के लिए पता नहीं कब खेलूंगा
इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मैच आज, जानें भारत में कब, कहां और कैसे देखें Live