Friday, June 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इन 3 ओपनर्स की होगी भारतीय टीम में एंट्री? एक तो बन सकता है रोहित शर्मा का विकल्प

इन 3 ओपनर्स की होगी भारतीय टीम में एंट्री? एक तो बन सकता है रोहित शर्मा का विकल्प

IPL 2025 में तीन युवा भारतीय प्लेयर्स अपने खेल से सभी को प्रभावित करने में सफल रहे हैं। अपनी-अपनी टीमों को प्लेऑफ में ले जाने में इन प्लेयर्स ने अहम भूमिका निभाई है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : May 22, 2025 17:43 IST, Updated : May 22, 2025 17:48 IST
रोहित शर्मा और साई सुदर्शन
Image Source : GETTY रोहित शर्मा और साई सुदर्शन

आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की चारों टीमें तय हो गई हैं। इनमें पंजाब किंग्स, आरसीबी, गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस ने क्वालीफाई कर लिया है। आईपीएल 2025 में तीन प्लेयर्स ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। इनमें साई सुदर्शन, प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या के नाम शामिल हैं। ये तीनों प्लेयर्स भारतीय टीम में जगह बनाने के प्रबल दावेदार हैं। सुदर्शन को टेस्ट टीम में और प्रभसिमरन, प्रियांश को टी20 टीम में मौका मिल सकता है।

1. साई सुदर्शन

आईपीएल 2025 में साई सुदर्शन ने गुजरात टाइटंस के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है और उन्होंने दमदार खेल दिखाया है। 23 साल का ये युवा बल्लेबाज अपने खेल से सभी को प्रभावित करने में सफल रहा है। उन्होंने आईपीएल के मौजूदा सीजन में कुल 617 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और पांच अर्धशतक निकले हैं। वह टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर उभरे हैं। उन्होंने ओपनिंग करते हुए गुजरात की टीम को कई मैचों में जीत दिलाई है। उनकी काबिलियत को देखते हुए सेलेक्टर्स उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में मौका दे सकते हैं।

टेस्ट टीम में ले सकते हैं रोहित शर्मा की जगह

रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। ऐसे में सुदर्शन को इंग्लैंड दौरे पर भी चांस दिया जा सकता है। वह भारतीय टेस्ट टीम में रोहित के विकल्प भी बन सकते हैं। उनकी टेक्निक भी अच्छी है और घरेलू क्रिकेट में भी वह अपनी बैटिंग का जलवा दिखा चुके हैं। उन्होंने अभी तक 29 फर्स्ट क्लास मैचों में 1957 रन बनाए हैं। इसके अलावा 28 लिस्ट-ए मैचों में कुल 1396 रन जड़े हैं।

प्रभसिमसन सिंह

पंजाब किंग्स ने 11 साल बाद आईपीएल के प्लेऑफ में जगह बनाई है और इसमें अहम योगदान प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या ने दिया है। इन दोनों प्लेयर्स ने ओपनिंग करते हुए टीम को मजबूत शुरुआत दी है। ये दोनों खिलाड़ी भारतीय टी20 टीम में आने के प्रबल दावेदार हैं। प्रभसिमरन सिंह ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में कुल 458 रन बनाए हैं और वह विरोधी गेंदबाजों के लिए खौफ का दूसरा नाम बने हुए हैं।

प्रियांश आर्या

दूसरी तरफ प्रियांश आर्या आईपीएल में अपना पहला सीजन ही खेल रहे हैं और उसी में वह प्रभावित करने में सफल रहे हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल के 12 मैचों में कुल 356 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक निकला है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में उन्होंने दमदार शतक लगाया था।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement