पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 294 रन बनाए। विंडीज के लिए शे होप ने दमदार प्रदर्शन किया और शतक जड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
शे होप ने लगाया शतक
पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज की शुरुआत बहुत ही खराब रही, जब ब्रेंडन किंग सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बपाद केसी कार्टी भी 17 रन बनाकर आउट हो गए। बाद में एविन लुईस और शे होप ने कुछ देर क्रीज पर टिकने की कोशिश की। लुईस 37 रन बनाकर अबरार अहमद की गेंद पर आउट हो गए। होप ने 94 गेंदों में 120 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और पांच छक्के लगाए। जस्टिन ग्रीव्स ने 43 रनों का योगदान दिया। रोस्टन चेस ने 36 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही वेस्टइंडीज की टीम 294 रन बना पाई।
3 दिग्गजों को छोड़ा पीछे
शे होप ने मैच में शतक जड़ते हुए 120 रन बनाते ही वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने के मामले में रामनरेश सरवन (5804 रन) और कार्ल हूपर (5761 रन) को पीछे कर दिया है। अब होप के नाम 5879 वनडे रन हो गए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए कुल 18 वनडे शतक और 29 अर्धशतक भी लगाए हैं और वेस्टइंडीज के लिए वनडे क्रिकेट में शतक जड़ने के मामले में डेसमंड हेन्स को पीछे किया है। हेन्स ने विंडीज के लिए वनडे क्रिकेट में 17 शतक लगाए थे।
शे होप ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को धोया
तीसरे वनडे मैच में पाकिस्तानी गेंदबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे। नसीम शाह ने 10 ओवर में 72 रन लुटाए और दो विकेट झटके। उनके अलावा हसन अली ने 60 रन लुटाए और वह एक भी विकेट नहीं चटका सके। मोहम्मद नवाज ने 9 ओवर में 60 रन दिए और एक विकेट चटकाया। शे होप के आगे पाकिस्तानी गेंदबाजों की एक ना चली।
यह भी पढ़ें:
बेंगलुरु में वर्ल्ड कप के मैच होना बहुत ही मुश्किल, इस ग्राउंड में हो सकते हैं मुकाबले
CSK का खिलाड़ी बना कप्तान, स्क्वाड में इन खिलाड़ियों को मिली जगह; सरफराज और मुशीर भी शामिल