पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने बांग्लादेश में हिंदुओं समेत अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों पर चिंता जताई है। उन्होंने बांग्लादेश में एक हिंदू महिला पर हुए क्रूर हमले की निंदा की, जिसका कथित तौर पर दो लोगों ने गैंगरेप किया और फिर बाद में उसे एक पेड़ से बांध दिया गया। इस घटना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ, जिस पर अब शिखर धवन की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आई है।
शिखर धवन ने जताई चिंता
शिखर धवन ने X पर एक पोस्ट में कहा कि बांग्लादेश में एक हिंदू विधवा पर हुए क्रूर हमले के बारे में पढ़कर दिल टूट गया। किसी के भी खिलाफ, कहीं भी ऐसी हिंसा बर्दाश्त नहीं की जा सकती। न्याय के लिए प्रार्थना और पीड़ित के लिए समर्थन। धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और दुनियाभर में घट रही घटनाओं पर अक्सर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं। बता दें, शिखर धवन साल 2024 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। हालांकि, वह दुनियाभर की कई लीग में अभी भी सक्रिय हैं। पिछले साल वह कनाडा सुपर 60 में शिरकत करते नजर आए थे। वह व्हाइट रॉक वॉरियर्स की टीम का हिस्सा थे।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे लगातार हमले
दूसरी तरफ, पिछले साल शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले के कई मामले सामने आए हैं। दिसंबर से अब तक बांग्लादेश में कम से कम 6 हिंदुओं की हत्या हो चुकी है। 5 जनवरी को जेसोर जिले में एक हिंदू बिजनेसमैन और एक न्यूजपेपर के एडिटर राणा प्रताप बैरागी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसी दिन 40 साल के हिंदू किराना दुकान के मालिक शरत मणि चक्रवर्ती की भी मौत हो गई। इससे पहले 3 जनवरी को 50 साल के खोकन चंद्र दास की शरियतपुर जिले में बेरहमी से हमला करने और आग लगाने के बाद मौत हो गई थी।
BCCI और BCB आमने-सामने
यही नहीं, पिछले कुछ महीनों में भारत और बांग्लादेश के बीच रिश्ते भी काफी खराब हो चुके हैं। हाल ही में IPL की फ्रैंचाइजी KKR से मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज कर दिया गया। इसके जवाब में बांग्लादेश ने T20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए अपनी टीम को भारत भेजने से ही इनकार कर दिया। अब ICC बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को मनाने में लगा है, ताकि T20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन तय समय पर बिना किसी असुविधा के हो सके।
यह भी पढ़ें
ICC के सामने भीगी बिल्ली बना BCB, टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही निकल गई सारी हेकड़ी
AUS vs ENG: टेस्ट क्रिकेट में 35 साल बाद हुआ ऐसा, बेन डकेट बने शर्मनाक लिस्ट का हिस्सा