Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. स्मृति मंधाना का ODI क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली बनी दुनिया की पहली बल्लेबाज

स्मृति मंधाना का ODI क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली बनी दुनिया की पहली बल्लेबाज

स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार अर्धशतक लगाया, लेकिन अपने शतक से वह 20 रनों से चूक गईं। फिर भी मैच में उन्होंने एक खास रिकॉर्ड बना दिया।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Oct 13, 2025 08:29 am IST, Updated : Oct 13, 2025 08:29 am IST
smriti mandhana- India TV Hindi
Image Source : PTI स्मृति मंधाना

Smriti Mandhana: महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के खिलाफ 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में भारतीय टीम ने बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत 330 रनों का टारगेट खड़ा किया। लेकिन गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन की वजह से टीम को हार का मुंह देखना पड़ा।

स्मृति मंधाना ने लगाया अर्धशतक

भारतीय टीम को स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की ओपनिंग जोड़ी ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। इन दोनों प्लेयर्स ने पहले विकेट के लिए 155 रनों की धमाकेदार साझेदारी की और बड़े स्कोर की नींव रख दी थी। मंधाना ने 66 गेंदों में 80 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और तीन छक्के शामिल रहे।

मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया पांचवां फिफ्टी प्लस स्कोर

स्मृति मंधाना का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला वनडे क्रिकेट में यह लगातार पांचवां फिफ्टी प्लस स्कोर है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ पिछली पांच पारियों में कुल 485 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और दो अर्धशतक शामिल रहे हैं। इसके अलावा मंधाना ने 2017-2024 के बीच वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार पांच मैचों में फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया था। अब वह महिला वनडे क्रिकेट में पहली ऐसी खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने दो विरोधी टीमों के खिलाफ लगातार पांच बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया है। उनसे पहले ऐसा कोई भी खिलाड़ी नहीं कर पाई थी। अब उन्होंने महिला वनडे क्रिकेट में ये बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।

भारतीय टीम के लिए बना चुकी हैं 5000 से ज्यादा रन

स्मृति मंधाना की गिनती दुनिया की बेहतरीन प्लेयर्स में होती है। उन्होंने पहले भी टीम के लिए कई शानदार पारियां खेली हैं। मंधाना ने भारत के लिए साल 2013 में वनडे में डेब्यू किया है और इसके कुल सालों बाद ही उन्होंने दमदार खेल की बदौलत टीम में अपनी जगह पक्की कर ली और भारतीय बैटिंग ऑर्डर की रीढ़ बन गईं। उन्होंने अभी तक भारत के लिए 112 वनडे मैचों में कुल 5022 रन बनाए हैं, जिसमें 13 शतक और 33 अर्धशतक शामिल रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 330 रन बनाए। भारत के लिए स्मृति मंधाना (80 रन) और प्रतिका रावल (75 रन) ने अर्धशतक लगाए। वहीं जेमिमा रोड्रिगेज (33 रन) और ऋचा घोष (32 रन) ने भी दमदार पारियां खेली। इसके बाद भारतीय गेंदबाजो ने बल्लेबाजों के अच्छे खेल पर पानी फेर दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान एलिसा हीली ने 107 गेंदों में 142 रन बनाए, जिसमें 21 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। उनके अलावा एलिस पैरी ने 47 रन और एश्ले गार्डनर ने 45 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत दर्ज करने में सफल रही।

यह भी पढ़ें:

एशेज से पहले टेंशन में टीम, कप्तान का पहले टेस्ट में खेलना मुश्किल, खुद कर दिया बड़ा खुलासा

T20I सीरीज के लिए स्क्वाड का हुआ ऐलान, 33 साल का खिलाड़ी बना कप्तान; इन प्लेयर्स को मिली जगह

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement