Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत का होगा अमेरिका से मुकाबला, ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका ने सुपर 8 के लिए पक्की की जगह; खेल जगत की 10 बड़ी खबरें

भारत का होगा अमेरिका से मुकाबला, ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका ने सुपर 8 के लिए पक्की की जगह; खेल जगत की 10 बड़ी खबरें

Sports Top 10: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ग्रुप ए में आज अपना तीसरा मुकाबला अमेरिका की टीम के खिलाफ न्यूयॉर्क के मैदान पर खेलने उतरेगी। वहीं साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने सुपर 8 के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया है।

Written By: Abhishek Pandey
Published : Jun 12, 2024 10:00 IST, Updated : Jun 12, 2024 14:06 IST
INDIA TV- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV INDIA TV

Sports Top 10: टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ग्रुप-ए के अपने तीसरे मुकाबले में संयुक्त मेजबान अमेरिका के खिलाफ न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेलने उतरेगी। टीम इंडिया की नजर इस मैच में जीत हासिल करने के साथ सुपर 8 में अपनी जगह को पक्की करने पर होगी। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने नामीबिया के खिलाफ मैच में 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज करने के साथ सुपर 8 के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया है। इसके अलावा पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में लगातार 2 मैच गंवाने के बाद कनाडा के खिलाफ खेले गए अपने तीसरे मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज कर अगले दौर में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा हुआ है।

न्यूयॉर्क के मैदान पर भारत का होगा अमेरिका की टीम से सामना

रोहित शर्मा की कप्तानी में अब तक भारतीय टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबलों को अपने नाम किया। वहीं अब टीम इंडिया का सामना अमेरिका की टीम से होगा। यूएसए ने भी अब तक 2 मैच खेले हैं, जिसमें एक में उन्होंने कनाडा को मात दी तो दूसरे मैच में वह पाकिस्तान को हराने में कामयाब हुए थे। भारतीय टीम अभी ग्रुप-ए की प्वाइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ पहले स्थान पर है जबकि यूएसए दूसरे नंबर पर।

ऑस्ट्रेलिया ने नामीबिया पर दर्ज की एकतरफा 9 विकेट से जीत

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने नामीबिया के खिलाफ एंटिगुआ के मैदान पर खेले गए मुकाबले में 9 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज करने के साथ सुपर 8 के लिए ग्रुप बी से अपनी जगह को पक्का कर लिया है। नामीबिया के खिलाफ इस मैच में कंगारू टीम की तरफ से एडम जम्पा की गेंदबाजी का कमाल देखने को मिला जिसमें उन्होंने अपने 4 ओवर्स में सिर्फ 12 रन देने के साथ 4 विकेट हासिल किए जिसके चलते नामीबिया सिर्फ 72 रनों के स्कोर पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया ने इस टारगेट को 5.4 ओवर्स में सिर्फ 1 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

पाकिस्तान ने कनाडा को दी 7 विकेट से मात

पाकिस्तान और कनाडा के बीच टी20 वर्ल्ड कप का एक अहम मुकाबला न्यूयॉर्क के मैदान पर खेला गया। इस मैच को पाकिस्तान की टीम ने 7 विकेट से अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा हुआ है। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी करते हुए कनाडा की टीम को 20 ओवर्स में 106 रनों के स्कोर पर ही रोक दिया। वहीं इसके बाद उन्होंने 107 रनों के टारगेट को 17.3 ओवर्स में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान ने बल्लेबाजी में 53 रनों की अहम नाबाद पारी खेली।

श्रीलंका टीम का सुपर 8 में पहुंचना हुआ लगभग नामुमकिन

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 23वां मुकाबला श्रीलंका और नेपाल की टीम के बीच फ्लोरिडा के मैदान पर खेला जाना था, लेकिन बारिश की वजह से इस मैच को रद कर दिया गया। श्रीलंकाई टीम के लिए इस मैच के रद होने के बाद सुपर 8 में पहुंचना अब लगभग नामुमकिन हो गया है। उन्हें अगले दौर में जगह बनाने के लिए दूसरे मैचों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा। श्रीलंका की टीम ग्रुप डी की प्वाइंट्स टेबल में सबसे आखिरी पायदान पर है जिसमें उन्होंने अब तक 3 मुकाबले खेले हैं और इसमें से 2 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

शाहीन अफरीदी के नाम जुड़ा टी20 वर्ल्ड कप में शर्मनाक रिकॉर्ड

टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और कनाडा के बीच मुकाबले के दौरान पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। शाहीन अफरीदी टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास के पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं। जिसके खिलाफ पारी की पहली दो गेंदों पर 2 चौके लगाए गए हो। कनाडा टीम के ओपनिंग बल्लेबाज आरोन जॉनसन ने शाहीन अफरीदी के खिलाफ ये कारनामा किया।

न्यूयॉर्क की पिच को लेकर अफ्रीकी बल्लेबाज ने दिया चौंकाने वाला बयान

न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर अब तक बल्लेबाजों के लिए रन बनाना काफी मुश्किल भरा काम दिखा है। वहीं अब यहां की पिच को लेकर साउथ अफ्रीकी टीम के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने बड़ा बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि आप दुनिया को दिखाना चाहते हैं और यहां बाजार तलाश रहे हैं तो मुझे नहीं लगता कि इस तरह की परिस्थितियों में ऐसा करना संभव होगा। क्रिकेट के लिहाज से यह कड़ा टूर्नामेंट है। इससे टॉप टीमों और अन्य टीमों के बीच अंतर कम हो गया है। इस आक्रामक बल्लेबाज ने कहा कि बल्लेबाज इस तरह की पिच पर खेलना पसंद नहीं करेंगे जबकि गेंदबाज ऐसी पिचों पर खेलना चाहेंगे। आईसीसी पहले ही स्वीकार कर चुका है कि उसने जिस तरह की पिचों की उम्मीद की थी यह वैसी नहीं हैं।

बाबर आजम ने बताया क्यों गुस्से में फेंक दिया था अपना बल्ला

कनाडा के खिलाफ मैच में 7 विकेट से जीत के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने जहां टीम की इस जीत पर खुशी जताई तो वहीं उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि आखिर उन्होंने आउट होने के बाद गुस्से में अपने बल्ले को क्यों फेंक दिया था। बाबर ने मैच के बाद बताया कि वह उसी शॉट पर आउट हो गए, जैसा शॉट उन्होंने भारत के खिलाफ मैच में खेला था और आउट हो गए थे। इसके बाद उन्होंने कहा कि इसलिए, वह गुस्से में थे।

एनरिक नॉर्खिया ने की उमर गुल के रिकॉर्ड की बराबरी

साउथ अफ्रीकी टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने अब तक 3 ग्रुप मैचों में खेला है और सभी में जीत दर्ज की है। अफ्रीकी टीम के इस प्रदर्शन में तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया का भी अहम योगदान रहा है जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भी 2 विकेट हासिल किए। इसी के साथ टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में नॉर्खिया ने पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। नॉर्खिया के नाम जहां अब बांग्लादेश के खिलाफ इस टूर्नामेंट के इतिहास में 9 विकेट दर्ज हो गए हैं तो वहीं उमर गुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टी20 वर्ल्ड कप में कुल 9 विकेट हासिल किए थे। इस लिस्ट में पहले नंबर पर श्रीलंकाई टीम के पूर्व खिलाड़ी अजंता मेंडिस हैं जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 13 विकेट लिए हैं।

मोहम्मद रिजवान ने लगाया टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे धीमा अर्धशतक

कनाडा के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की जिसमें मोहम्मद रिजवान के बल्ले से 53 रनों की पारी देखने को मिली। इस मैच में रिजवान ने अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए कुल 52 गेंदों का सामना किया जिसके बाद उनके नाम टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे धीमा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। रिजवान से पहले ये रिकॉर्ड डेविड मिलर के नाम पर था जिन्होंने कुल दिन पहले न्यूयॉर्क के मैदान पर नीदरलैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में 50 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था।

टी20 वर्ल्ड कप में सुपर 8 की रेस से बाहर हुईं ये दो टीमें

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिसमें से सिर्फ 8 टीमें ही अगले दौर पर अपनी जगह को पक्का करने में कामयाब होंगी। साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने जहां सुपर-8 में अपनी जगह बना ली है तो वहीं ओमान और नामीबिया की टीम अब इस रेस से बाहर हो चुकी हैं। दोनों ही टीमें ग्रुप-बी का हिस्सा हैं, जिसमें ओमान ने तीन मैच खेलते हुए तीनों में हार का सामना किया तो वहीं नामीबिया 3 मैच खेलने के बाद 2 में हार का सामना कर चुकी है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement