NZ vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड को एक और बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल हैमस्ट्रिंग चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। ब्लंडेल को यह चोट पिछले हफ्ते क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान बल्लेबाजी करते समय लगी थी। उनकी गैरमौजूदगी में अब 10 दिसंबर से बेसिन रिजर्व में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में मिचेल हे अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे।
25 साल के मिचेल हे पहले से ही न्यूजीलैंड की लिमिटेड ओवर फॉर्मेट टीम का हिस्सा रहे हैं। वे 12 T20I और 7 ODI खेल चुके हैं। वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 29 मैचों में उन्होंने 48.58 की औसत से 1895 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 146 रन है। रेड बॉल फॉर्मेट में उनकी निरंतरता को देखते हुए उन्हें अब टेस्ट टीम में मौका दिया गया है।
मिचेल हे की तारीफ में बोले हेड कोच
हेड कोच रॉब वॉल्टर ने मिचेल हे और नए गेंदबाजों को लेकर कहा कि मिच युवा खिलाड़ी हैं जिन्होंने व्हाइट-बॉल क्रिकेट में पहले ही टीम के लिए योगदान दिया है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। टेस्ट टीम में उनका आना उनके करियर का बड़ा पड़ाव है और हम उत्साहित हैं कि वे इस मौके को कैसे भुनाते हैं।
बता दें, ब्लंडेल की चोट ने न्यूजीलैंड को ऐसे समय में झटका दिया है जब टीम पहले ही तीन बड़े खिलाड़ी मैट हेनरी, नाथन स्मिथ और मिचेल सैंटनर सीरीज से बाहर हो चुके हैं। इन खिलाड़ियों की जगह न्यूजीलैंड क्रिकेट ने ऑलराउंडर क्रिस्टियन क्लार्क और तेज गेंदबाज माइकल रे को टीम में शामिल किया है।
गौरतलब है कि 24 साल के क्रिस्टियन क्लार्क नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स के लिए 28 मैचों में 79 विकेट ले चुके हैं। जबकि 30 साल के माइकल रे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 70 मैचों में 208 विकेट झटक चुके हैं। वॉल्टर ने कहा कि क्रिस्टियन और माइकल दोनों ही काबिल खिलाड़ी हैं। रेड-बॉल क्रिकेट में उन्होंने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है और अब उनके पास इंटरनेशनल लेवल पर अपनी स्किल दिखाने का सुनहरा मौका है।
कमबैक के लिए तैयार काइल जैमीसन
इस बीच काइल जैमीसन अपनी लंबी चोट के बाद रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में प्लंकेट शील्ड में सेंट्रल स्टैग्स के खिलाफ कैंटरबरी की ओर से खेलते हुए अच्छे संकेत दिए। ग्लेन फिलिप्स भी ग्रॉइन इंजरी से उबर चुके हैं और ओटागो के लिए शुरुआती दो मैच खेलकर 130 रन और 9 विकेट हासिल कर चुके हैं। फिलिप्स अब दूसरे टेस्ट के लिए चुनी गई 14 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं। फिलिप्स ने अपना आखिरी टेस्ट मैच पिछले साल दिसंबर में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड की टीम: टॉम लैथम (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, क्रिस्टियन क्लार्क, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, जैक फौल्केस, मिचेल हे, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, माइकल रे, ब्लेयर टिकनर, केन विलियमसन, विल यंग
यह भी पढ़ें:
ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, धाकड़ गेंदबाज एशेज से बाहर, कप्तान की 5 महीने बाद वापसी तय
IPL 2026 ऑक्शन के लिए 350 खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट तैयार, क्विंटन डी कॉक की सरप्राइज एंट्री!