Thursday, May 16, 2024
Advertisement

VIDEO : कुमार धर्मसेना अंपायरिंग छोड़ करने लगे फील्डिंग, देखिए फिर क्या हुआ

ये सब कुछ उस वक्त हुआ, जब ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्लेबाजी कर रही थी। ऑस्ट्रेलिया के ऐलेक्स कैरी बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर थे।

Pankaj Mishra Written by: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published on: June 20, 2022 13:20 IST
Kumar Dharmsena- India TV Hindi
Image Source : VIDEO GRAB Kumar Dharmsena

Highlights

  • श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही है वन डे सीरीज
  • सीरीज का दूसरा मैच जीतकर श्रीलंका ने बनाई हुई है बढ़त
  • श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाएंगे पांच वन डे मैच

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इस वक्त श्रीलंका के दौरे पर है। दोनों देशों के बीच टी20 सीरीज खत्म हो गई है और अब वन डे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का तीसरा मैच रविवार को कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। हालांकि इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसमें मैच में अंपायरिंग कर रहे कुमार धर्मसेना फील्डिंग करने की कोशिश करते हुए नजर आते हैं, लेकिन आखिरी वक्त में उन्हें याद आ जाता है कि वे तो अंपायर हैं, इसलिए गेंद को जाने देते हैं। लेकिन ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग इसे खूब मजे से देखकर कमेंट भी कर रहे हैं। 

कुमार धर्मसेना आईसीसी के अंपायर, श्रीलंका के लिए खेल चुके क्रिकेट

दरअसल ये सब कुछ उस वक्त हुआ, जब ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्लेबाजी कर रही थी। ऑस्ट्रेलिया के ऐलेक्स कैरी बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर थे, इसी दौरान उन्होंने एक शॉट उस तरफ खेल दिया, जब अंपायर कुमार धर्मसेना खड़े हुए थे। जैसे ही गेंद उनकी ओर गई, ऐसा लगा कि वे गेंद को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बीच में अपने हाथ रोक दिए। गेंद उनके सामने ही ​जाकर गिरी। लेकिन कुछ सेकेंड के वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया है। कुमार धर्मसेना आईसीसी के अंपायरिंग पैनल में हैं और अक्सर इंटरनेशनल मैचों में अंपयारिंग करते हुए भी नजर आते हैं। लेकिन अंपायरिंग करने से पहले कुमार धर्मसेना खुद भी एक खिलाड़ी रहे हैं और श्रीलंका की ओर से इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं। 

श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया
जहां तक इस मैच की बात है तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर मैच में पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 291 रन बनाए और श्रीलंका के सामने जीत के लिए 292 रनों का टारगेट रखा। श्रीलंका ने इस स्कोर को चार विकेट के नुकसान पर 48.3 ओवर में ही हासिल कर लिया और मैच अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन ट्रेविस हेड ने बनाए। उन्होंने 65 गेंद पर 70 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान एरॉन फिंच ने भी 62 रन की पारी खेली। वहीं श्रीलंका की ओर से 147 गेंद पर 137 रनों की पारी खेली, हालांकि इससे पहले ही टीम जीत पाती, वे आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए। इस दौरान उन्होंने दो छक्के और 11 चौके मारे। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement