Sunday, April 28, 2024
Advertisement

वर्ल्ड कप 2023 की रेस से एक और टीम बाहर, भारत आने का सपना एक मैच में ही टूटा

वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर से एक और टीम बाहर हो गई। ये टीम अब वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आ पाएगी।

Deepesh Sharma Written By: Deepesh Sharma
Published on: July 05, 2023 6:15 IST
Zimbabwe- India TV Hindi
Image Source : GETTY Zimbabwe

वर्ल्ड कप 2023 से पहले क्वालीफायर टूर्नामेंट जिम्बाब्वे में खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट के एक करो या मरो मुकाबले में मंगलवार को मेजबान जिम्बाब्वे के सामने स्कॉटलैंड की टीम थी। इस मैच में स्कॉटलैंड की टीम जीत हासिल करने में कामयाब रही। वहीं हार के साथ जिम्बाब्वे की टीम वर्ल्ड कप की रेस से बाहर हो गई। एक समय इस टूर्नामेंट में सबसे मजबूत नजर आ रही जिम्बाब्वे की टीम पिछले दो मैचों में हार झेलने के बाद इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

लीस्क और सोल के दम पर जीती स्कॉटलैंड

माइकल लीस्क के आलराउंड प्रदर्शन और क्रिस सोल की शानदार गेंदबाजी से स्कॉटलैंड ने मंगलवार को यहां विश्व कप क्वालीफायर्स के सुपर सिक्स के मैच में मेजबान जिम्बाब्वे को 31 रन से हराकर भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाली प्रतियोगिता में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को पंख लगाए। जिम्बाब्वे इस मैच में हार से विश्व कप में जगह बनाने की दौड़ से लगभग बाहर हो गया है। 

स्कॉटलैंड के भी हुए 6 अंक

स्कॉटलैंड के अब 6 अंक हो गए हैं और वह श्रीलंका के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। जिम्बाब्वे के भी 6 अंक हैं लेकिन उन्होंने अपने सभी मैच खेल लिए हैं और उनका नेट रन रेट भी अच्छा नहीं है। स्कॉटलैंड ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 234 रन बनाए। उसकी तरफ से लीस्क ने सर्वाधिक 48 रन बनाए। उनके अलावा मैथ्यू क्रॉस ने 38, ब्रैंडन मैकमुलेन ने 34 और जॉर्ज मुंसे ने 31 रन का योगदान दिया। जिंबाब्वे के लिए सीन विलियम्स ने तीन विकेट लिए।

छोटा टोटल पड़ गया भारी

जिंबाब्वे के लिए यह अपेक्षाकृत छोटा लक्ष्य भी पहाड़ जैसा बन गया और उसकी टीम रेयान बर्ल की 83 रन की पारी के बावजूद 41-1 ओवर में 203 रन पर सिमट गई। स्कॉटलैंड की तरफ से सोल ने तीन जबकि लीस्क और मैकमुलेन ने 2-2 विकेट लिए। सोल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement