Saturday, May 11, 2024
Advertisement

IPL 2022: पंजाब किंग्स के पलटवार से हैरान थे केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर, रसेल की तारीफ में कही यह बात

इस जीत के साथ ही केकेआर की टीम पॉइंट्स टेबल में अब 4 अंकों के साथ पहले स्थान पर आ गई है।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: April 02, 2022 10:31 IST
IPL 2022, KKR, Shreyas Iyer, Punjab Kings, Russell, Sports, cricket, IPL - India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM/BCCI Shreyas Iyer and Russell

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के आठवें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही केकेआर की टीम पॉइंट्स टेबल में अब 4 अंकों के साथ पहले स्थान पर आ गई है। मैच के बाद केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि उन्होंने पंजाब किंग्स से इस तरह की वापसी की उम्मीद नहीं की थी। 

उन्होंने कहा, ‘‘हम स्तब्ध थे- हमने इस तरह की वापसी की उम्मीद नहीं की थी, विशेषकर पहले ही ओवर में विकेट गंवाने के बाद। लेकिन जब मैंने उन्हें अच्छी टाइमिंग के साथ रन बनाते हुए देखा तो सोचा कि मैं भी ऐसा कर सकता हूं।’’ 

यह भी पढ़ें- IPL 2022: केकेआर के खिलाफ मिली करारी हार के बाद इन खिलाड़ियों पर भड़के मयंक अग्रवाल

श्रेयस ने कहा कि टीम के अनुभवी स्पिनरों ने उनका काम आसान कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘स्पिनरों ने मैदान पर मेरा काम आसान कर दिया। वे अपनी रणनीति के साथ उतरते हैं और टीम बैठक में वे पहले से ही अपनी योजनाएं तैयार रखते हैं। उन्हें पता है कि वे क्या कर रहे हैं।’’ 

रसेल की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘उसे इतनी असानी से बड़े शॉट खेलते हुए देखकर काफी राहत मिली। शानदार हिटिंग। उमेश के साथ मेरी बात हुई। उसे कहा कि उसकी उम्र बढ़ रही है लेकिन मैंने कहा कि वह और अधिक फिट और मजबूत हो रहा है। वह अभ्यास में कड़ी मेहनत कर रहा है। वह भूखा है और टीम को जिताना चाहता है। ’’ 

यह भी पढ़ें- IPL 2022 Points Table : इस टीम ने किया अंक तालिका में टॉप, इनका खाता तक नहीं खुला

 

इस मुकाबले में पंजाब किंग्स टीम ने महज 102 रन के स्कोर पर अपने 7  विकेट गंवा दिए थे। कप्तान मयंक अग्रवाल तो पहले ही ओवर में चलते बने लेकिन निचले क्रम ने टीम के स्कोर को किसी तरह 137 रन तक पहुंचाया। वहीं गेंदबाजी के दौरान पंजाब की टीम ने भी शुरुआत में अपना शिकंजा था और उन्होंने 51 रन के स्कोर पर 4 विकेट झटक लिए थे लेकिन इसके बाद आंद्रे रसेल की तूफानी बल्लेबाजी से केकेआर ने आसानी से मैच को 6 विकेट से अपने नाम लिया। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement