Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

कोपा अमेरिका : अर्जेटीना ने जमैका को 1-0 से हराया

विना डेल मार (चिली): जमैका पर 1-0 की जीत के साथ अर्जेटीना ग्रुप-बी में शीर्ष स्थान हासिल कर नॉकआउट दौर में पहुंच गया। अर्जेटीना के लिए अपना 100 मैच खेल रहे स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी

IANS IANS
Updated on: June 21, 2015 16:29 IST
कोपा अमेरिका :...- India TV Hindi
कोपा अमेरिका : अर्जेटीना ने जमैका को 1-0 से हराया

विना डेल मार (चिली): जमैका पर 1-0 की जीत के साथ अर्जेटीना ग्रुप-बी में शीर्ष स्थान हासिल कर नॉकआउट दौर में पहुंच गया। अर्जेटीना के लिए अपना 100 मैच खेल रहे स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी शनिवार को खेले गए इस मैच में कोई भी गोल नहीं कर सके। अर्जेटीना की ओर से एकमात्र गोल गोंजालो हिग्वेन ने 11वें मिनट में किया। जमैका की यह तीसरी हार है और वह बिना किसी जीत के टूर्नामेंट से बाहर हुआ।


जमैका हालांकि एक दिन पहले उरुग्वे और पराग्वे के बीच ड्रा रहे मैच के बाद ही टूर्नामेंट से बाहर हो गया था।

कमजोर समझी जा रही जमैका की रक्षा पंक्ति ने हालांकि इसके बावजूद अर्जेटीना के खिलाफ जबर्रदस्त प्रदर्शन किया और पिछले विश्व कप की उपविजेता टीम के बेहद कम मौके दिए।

उरुग्वे के खिलाफ पिछले मैच में मैदान पर चले जाने के कारण एक मैच के लिए प्रतिबंधित किए गए अर्जेटीना के कोच गेराडरे मार्टिनो ने इस मैच के लिए सर्जियो अग्वेरो, निकोलस ओटामेंडी को आराम दिया था।

अर्जेटीना को एक झटका मैच के आखिरी मिनटों में लगा जब पाब्लो जाबालेटा को पीला कार्ड दिखाया गया। पाब्लो अब क्वार्टर फाइनल मैच नहीं खेल सकेंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement