Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल: पूल बी में भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ

हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल में मेजबान भारत को ग्रुप बी में विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया और जर्मनी जैसी टीमों के साथ रखा गया है।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: September 07, 2017 18:32 IST
Indian Hockey Team- India TV Hindi
Indian Hockey Team

नई दिल्ली: हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल में मेजबान भारत को ग्रुप बी में विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया और जर्मनी जैसी टीमों के साथ रखा गया है। भारत अपने पहले मैच में 1 दिसंबर को वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा।

 
इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन ने भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में एक से 10 दिसंबर तक होने वाले हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल के कार्यक्रम की घोषणा की। इसमें भारत को पूल बी में जर्मनी, विश्व कप और विश्व लीग चैम्पियन आस्ट्रेलिया और यूरो हॉकी नेशंस चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता इंग्लैंड के साथ रखा गया है। पूल ए में ओलंपिक चैम्पियन अर्जेंटीना, यूरोपीय चैम्पियन नीदरलैंड, ओलंपिक रजत पदक विजेता बेल्जियम और स्पेन की टीमें हैं।

टूर्नामेंट का आगाज जर्मनी और इंग्लैंड के मुकाबले से होगा। जबकि भारत और आस्ट्रेलिया उसी दिन दूसरे मैच में आमने सामने होंगे। भारत दो दिसंबर को इंग्लैंड से और चार दिसंबर को जर्मनी से खेलेगा। ग्रूप दौर के मैच 1 से 5 दिसंबर के बीच खेले जाएंगे। जबकि क्वार्टर फाइनल्स 6 से 7 दिसंबर को खेले जाएंगे।  सेमीफाइनल और क्लासीफिकेशन मैच अगले दो दिन में खेले जाएंगे। जबकि दस दिसंबर को फाइनल और कांस्य पदक का मुकाबला होगा।

पूल-ए अर्जेंटीना, बेल्जियम, नीदरलैंड, स्पेन
पूल-बी भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, जर्मनी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement