Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

ISL-7 : प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए ईस्ट बंगाल और बेंगलुरु के बीच होगी भिड़ंत

ईस्ट बंगाल अब जीत की उम्मीद लेकर आज (मंगलवार) यहां वॉस्को के तिलक मैदान स्टेडियम में पूर्व चैम्पियन बेंगलुरु एफसी से भिड़ेगी। मौके को गोल में तब्दील नहीं करने के कारण टीम को इसकी कीमत चुकानी पड़ी है।

IANS Edited by: IANS
Published on: February 02, 2021 10:27 IST
ISL-7, East Bengal, Bengaluru, playoff, sports, football- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@BENGALURUFC/@SC_EASTBENGAL East Bengal vs Bengaluru

एससी ईस्ट बंगाल को हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए जीत बहुत जरूरी है। तालिका में 10वें स्थान पर काबिज टीम के 14 मैचों से अब तक केवल 13 ही अंक हैं और अगर परिणाम उसके पक्ष में जाता है तो वो अब भी प्लेआफ में पहुंच सकता है। 

ईस्ट बंगाल अब जीत की उम्मीद लेकर आज (मंगलवार) यहां वॉस्को के तिलक मैदान स्टेडियम में पूर्व चैम्पियन बेंगलुरु एफसी से भिड़ेगी। मौके को गोल में तब्दील नहीं करने के कारण टीम को इसकी कीमत चुकानी पड़ी है।

यह भी पढ़ें- 'गब्बर' के घर पहुंचे युजवेंद्र चहल और धनश्री, दिखा शाही अंदाज

कोच रॉबी फॉलर की टीम को पिछले चार मैचों से एक भी जीत नहीं मिली है और उसने अब तक केवल 12 ही गोल किए हैं, जोकि लीग में दूसरा सबसे कम है। ईस्ट बंगाल चौथे स्थान पर पहुंचने से केवल चार ही अंक दूर है।

बंगाल जैसी हालत बेंगलुरु की भी है। टीम ने पिछले आठ मैचों से एक भी जीत दर्ज नहीं की है और इसमें से वह पांच मैच हारी है। वो लगातार गोल खा रही है, जोकि एक समस्या है। बेंगलुरु 11 मैचों से क्लीन शीट हासिल करने में विफल रही है। बेंगलुरु ने अब तक 19 गोल खाए है। उससे ज्यादा केवल ओडिशा और केरला ने ही खाएं हैं।

यह भी पढ़ें- सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जीत के बाद भावुक हुए मुरुगन अश्विन, अपनी मां के लिए लिखा यह संदेश

बेंगलुरु पिछले मैच में जीत के करीब थी। लेकिन हैदराबाद से उसे 2-2 से ड्रॉ खेलना पड़ा था। एरिक पार्तालू और जुआनन ईस्ट बंगाल के खिलाफ नहीं खेलेंगे। अंतरिम कोच नौशाद मूसो ने हाल ही में आए नतीजों को देखते हुए शिविर में मनोदशा को असहज कर दिया है। लेकिन उनकी टीम अभी प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement