Friday, December 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. मोहन बागान का एटीके में विलय, अगले आईएसएल में एटीके मोहन बागान नाम से खेलेगा

मोहन बागान का एटीके में विलय, अगले आईएसएल में एटीके मोहन बागान नाम से खेलेगा

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की दो बार की विजेता एटीके का मालिकाना हक रखने वाला आरपीएसजी ग्रुप भारत के सबसे पुराने फुटबॉल क्लबों में से एक मोहन बागान में सबसे बड़ा हिस्सेदार बन गया है।

Reported by: IANS
Published : Jan 16, 2020 08:17 pm IST, Updated : Jan 16, 2020 08:17 pm IST
Mohun Bagan, ATK- India TV Hindi
Image Source : MOHUN BAGAN FACEBOOK Mohun Bagan merges with ATK, ATK to play Mohan Bagan in next ISL

कोलकाता। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की दो बार की विजेता एटीके का मालिकाना हक रखने वाला आरपीएसजी ग्रुप भारत के सबसे पुराने फुटबॉल क्लबों में से एक मोहन बागान में सबसे बड़ा हिस्सेदार बन गया है। एटीके ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि आरपीएसजी ग्रुप मोहन बागान में 80 प्रतिशत साझेदारी खरीदेगा जबकि मोहन बागान की इसमें 20 प्रतिशत की हिस्सेदारी होगी।

दोनों टीमों के विलय से बनने वाला नया क्लब एक जून 2020 से अस्तित्व में आएगा और आईएसएल के 2020-2021 सीजन में एक होकर खेलेगी। साथ ही अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के अन्य अहम टूर्नामेंट्स में भी दोनों क्लब एक टीम के तौर पर खेलेंगे।

क्लब ने एक बयान में कहा, "इस कदम से भारत के तेजी से बढ़ते पेशेवर फुटबाल में दो फुटबाल क्लब एक साथ मिलकर खेलेंगे।"

आरपीएसजी ग्रुप के चेयरमैन संजीव गोयनका ने समूह में मोहन बागान का स्वागत करते हुए कहा, "आरपीएसजी ग्रुप, जिसकी 200 साल पुरानी विरासत है, वह मोहन बागान का आरपीएसजी परिवार में स्वागत करने पर गर्व और सम्मानित महसूस करता है।"

मोहन बागान फुटबाल क्लब (इंडिया) के चेयरमैन स्वप्न साधन बोस ने कहा, "हम महरून और हरी जर्सी और इसकी 130 साल पुरानी परंपरा का का आनंद लेना चाहते हैं, लेकिन एक समय आता है जब रोमांस को हकीकत में एक साथ ही क जरूरत होती है। फुटबाल के नए युग की शुरुआत करने के लिए, आपको इसक लिए बड़े पैमाने पर निवेश और एक कॉपोरेट घराने की जरूरत होती है। यह निसंदेह, बड़ा सच है।"

उन्होंने कहा, "इसलिए मैं भारत के जाने माने उद्योगपति और कोलकाता के अपने संजीव गोयनका का शुक्रगुजार हूं जिनकी आरपीएसजी ने क्लब में निवेश किया। भारतीय फुटबाव को लेकर उनका विजन हमारी सोच से मिलता है। हमारा एक साथ आना क्लब को निश्चित तौर पर नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।"

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement