Saturday, January 24, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. जोकोविच का अगली बार सामना करने के लिए तैयार हूं : डेनिस शापोवालोव

जोकोविच का अगली बार सामना करने के लिए तैयार हूं : डेनिस शापोवालोव

शापोवालोव ने कहा, "मेरे ख्याल से जो चीज सबसे ज्यादा खराब लगी वो यह है कि खेल मेरे साथ था और मैं ट्रॉफी के करीब था।"  

Reported by: IANS
Published : Jul 11, 2021 09:54 am IST, Updated : Jul 11, 2021 09:54 am IST
Ready to face Djokovic next time: Denis Shapovalov- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Ready to face Djokovic next time: Denis Shapovalov

लंदन। कनाडा के डेनिस शापोवालोव ने कहा है कि वह अगली बार विश्व के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच का सामना करने के लिए तैयार है। शापोवालोव को सेमीफाइनल मुकाबले में जोकोविच के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

शापोवालोव ने कहा, "मेरे ख्याल से जो चीज सबसे ज्यादा खराब लगी वो यह है कि खेल मेरे साथ था और मैं ट्रॉफी के करीब था।"

उन्होंने कहा, "यह ऐसी भावना है जो पहले कभी नहीं हुई इसलिए मुझे काफी दुख हुआ। मुझे लगता है कि मैंने मैच के कुछ हिस्सों में जोकोविच को चुनौती दी थी। अगर आप जोकोविच को चुनौती देने में सफल रहे तो आप किसी को भी हरा सकते हैं।"

10वीं सीड खिलाड़ी ने कहा, "काफी दबाव था जिसके कारण मानसिक रूप से प्रभावित हुआ। इससे पहले कि मैं खुद को नियंत्रित नहीं कर पाता यह सब हो गया।"

हालांकि, शापोवालोव ने कहा कि इस मुकाबले से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Other Sports से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement