Friday, March 29, 2024
Advertisement

एशियन कुश्ती चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में शामिल हुई साक्षी मलिक

एशिया कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन कजाखस्तान के अलमाती में नौ से 18 अप्रैल तक होगा।

IANS Reported by: IANS
Updated on: March 28, 2021 12:48 IST
Sakshi Malik- India TV Hindi
Image Source : GETTY Sakshi Malik

नई दिल्ली| रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक अगले महीने कजाखस्तान में होने वाले एशिया कुश्ती चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में शामिल की गई हैं। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने भारतीय टीम की घोषणा करते हुए बताया कि साक्षी 65 किग्रा फ्री स्टाइल वर्ग में हिस्सा लेंगी।

लखनऊ में शनिवार को भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ट्रेनिंग सेंटर में हुए चयन ट्रायल में दिव्या काकरान को 72 किग्रा जबकि सरिता मोर 59 किग्रा और पिंकी को 55 किग्रा वर्ग के लिए चुना गया है।

एशिया कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन कजाखस्तान के अलमाती में नौ से 18 अप्रैल तक होगा।

ये भी पढ़े - IPL 2021 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े हरभजन सिंह

पिछले सप्ताह हुए राष्ट्रीय चयन में साक्षी को सोनम मलिक के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा था जिससे उनकी 62 किग्रा में उतरने की उम्मीद धूमिल हो गई थी। सोनम एशिया ओलंपिक क्वालीफायर में उतरेंगी।

ये भी पढ़े - IPL 2021: मुबंई इंडियंस ने 14वें सीजन के लिए लॉन्च की नई जर्सी, देखें VIDEO

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement