Saturday, January 03, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. ISL 2021-22: केरल ब्लास्टर्स ने चेन्नईयिन एफसी को हराया, दर्ज की लगातार दूसरी जीत

ISL 2021-22: केरल ब्लास्टर्स ने चेन्नईयिन एफसी को हराया, दर्ज की लगातार दूसरी जीत

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में केरल ब्लास्टर्स ने बुधवार को चेन्नईयिन एफसी को 3-0 से हरा दिया। इस सीजन में केरल की यह लगातार दूसरी जीत है

Edited by: India TV Sports Desk
Published : Dec 23, 2021 10:42 am IST, Updated : Dec 23, 2021 10:50 am IST
Kerala Blasters- India TV Hindi
Image Source : @INDSUPERLEAGUE Kerala Blasters beat Chennaiyin FC, register second consecutive win

Highlights

  • केरल ब्लास्टर्स ने बुधवार को चेन्नईयिन एफसी को 3-0 से हरा दिया
  • जीत से केरल की टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई
  • चेन्नईयिन एफसी के 7 मैच में 3 जीत के बाद 11 अंक हैं

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में केरल ब्लास्टर्स ने बुधवार को चेन्नईयिन एफसी को 3-0 से हरा दिया। इस सीजन में केरल की यह लगातार दूसरी जीत है। इस जीत से केरल की टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। 

केरल ब्लास्टर्स को जॉर्ज परेरा डियाज ने नौवें मिनट में गोल दागकर बढ़त दिलाई। मौजूदा सत्र में डियाज का यह तीसरा गोल है। सहल अब्दुल समद ने 38वें मिनट में केरल की टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया। हाफ टाइम तक स्कोर 2-0 रहा।

जबकि दूसरे हाफ में एड्रियन लुना ने 79वें मिनट में एक और गोल दागकर टीम की 3-0 से जीत सुनिश्चित की। लगातार दूसरी हार के साथ चेन्नईयिन एफसी की टीम छठे स्थान पर खिसक गई है।

केरल को 7 मैच में 3 जीत के साथ कुल 12 अंक है। वहीं, चेन्नईयिन एफसी के 7 मैच में 3 जीत के बाद 11 अंक है।

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Other Sports से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement