Thursday, May 02, 2024
Advertisement

2 वेरियंट्स में लॉन्च हुआ Panasonic Eluga I2 Activ स्मार्टफोन, जानें कीमत

Panasonic ने अपने नए स्मार्टफोन Panasonic Eluga I2 Activ को भारत में लॉन्च कर दिया है। खास बात यह है कि...

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 17, 2017 14:49 IST
Panasonic Eluga I2 Activ- India TV Hindi
Panasonic Eluga I2 Activ

नई दिल्ली: Panasonic ने अपने नए स्मार्टफोन Panasonic Eluga I2 Activ को भारत में लॉन्च कर दिया है। खास बात यह है कि कंपनी ने इस फोन को दो वेरियंट्स में लॉन्च किया है। इसके 1GB वेरियंट की कीमत कंपनी ने जहां 7,190 रुपये तय की है वहीं 2GB RAM वाले वेरियंट को खरीदने के लिए ग्राहकों को 7,990 रुपये खर्च करने होंगे। कंपनी ने इन दोनों ही वेरियंट्स को गोल्ड, रोज गोल्ड और ग्रे कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया है।

Panasonic Eluga I2 Activ एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर रन करता है। ड्यूल सिम सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन में 720x1280 पिक्सल्स रिजॉल्यूशन वाला 5-इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है। Panasonic Eluga I2 Activ में 1.25 गीगाहर्ट्ज क्वाड- कोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर के साथ 1GB या 2GB RAM का विकल्प दिया जा रहा है। इस स्मार्टफोन में 16GB का इंटरनल स्टोरेज मौजूद है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन का रियर कैमरा 8MP का है जो ऑटोफोकस और फ्लैश जैसे फीचर्स के साथ आता है। इसका फ्रंट कैमरा 5MP का है।

कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो Panasonic Eluga I2 Activ में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.0, GPS/A-GPS और माइक्रो-USB 2.0 मौजूद हैं। इसके आलावा इस स्मार्टफोन में आपको एक्सेलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी हैं। इस स्मार्टफोन में एक 2,200 mAh की बैटरी है। 133 ग्राम वजनी इस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 143x71.2x7.95mm है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement