Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Samsung ने 12499 रुपये में लॉन्च किया Galaxy M17 5G फोन, मिलेंगे धांसू फीचर्स

Samsung ने 12499 रुपये में लॉन्च किया Galaxy M17 5G फोन, मिलेंगे धांसू फीचर्स

Samsung Galaxy M17 5G भारत में लॉन्च हो गया है। सैमसंग का यह फोन 12,499 रुपये की शुरुआती कीमत में आता है। फोन में 5000mAh बैटरी, 50MP OIS कैमरा समेत कई तगड़े फीचर्स दिए गए हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Oct 10, 2025 02:08 pm IST, Updated : Oct 10, 2025 02:21 pm IST
Samsung Galaxy M17 5G- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV सैमसंग गैलेक्सी एम17 5जी

Samsung ने अपना एक और दमदार फोन सस्ते में लॉन्च किया है। दक्षिण कोरियाई कंपनी का यह स्मार्टफोन महज 12,499 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। यह फोन Galaxy M16 5G का अपग्रेड मॉडल है और कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। फोन में बड़ी बैटरी के साथ-साथ 50MP का OIS कैमरा मिलेगा। फोन में कंपनी ने नए डिजाइन का कैमरा सेटअप दिया है।

कितनी है कीमत?

Samsung Galaxy M17 5G को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 128GB, 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB में लॉन्च किया गया है। फोन की शुरुआती कीमत 12,499 रुपये है। वहीं, अन्य दोनों वेरिएंट्स क्रमशः 13,999 रुपये और 15,499 रुपये में आते हैं। इस फोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा अमेजन से खरीदा जा सकता है। फोन की सेल 13 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।

Samsung Galaxy M17 5G कीमत
4GB RAM + 128GB 12,499 रुपये
6GB RAM + 128GB 13,999 रुपये
8GB RAM + 128GB 15,499 रुपये

Samsung Galaxy M17 5G के फीचर्स

सैमसंग का यह फोन 6.7 इंच के सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले FHD+ यानी फुल एचडी रेजलूशन को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1100 निट्स तक की है। इसके प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विकटस दिया गया है।

यह फोन Exynos 1330 चिपसेट के साथ आता है और इसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज तक का सपोर्ट मिलेगा। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी के साथ 25W फास्ट चार्जिंग दिया गया है। यह Android 16 पर बेस्ड OneUI 8 पर काम करता है। कंपनी 6 साल तक OS अपग्रेड देने का वादा करती है।

Samsung Galaxy M17 5G फीचर्स
डिस्प्ले 6.7 इंच, AMOLED
प्रोसेसर Exynos 1330
स्टोरेज 8GB, 128GB
बैटरी 5000mAh, 25W
कैमरा 50MP OIS + 5MP + 2MP, 13MP
OS Android 16, OneUI 8

Galaxy M17 5G के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन OIS कैमरा दिया गया है। इसके साथ 5MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 13MP का कैमरा दिया गया है। यह फोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट को सपोर्ट करता है। इसमें IP54 रेटिंग दी गई है, जिसकी वजह से पानी के छींटे पड़ने पर यह खराब नहीं होता है।

यह भी पढ़ें -

Arattai की प्राइवेसी को लेकर यूजर ने पूछा अतरंगी सवाल, फाउंडर वेंबू ने कहा - 'Trust Me Bro'

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement