WhatsApp Missed Call Message Service: वॉट्सऐप का यूज तो हम सब करते हैं और इसके जरिए आजकल वॉइस कॉल और वीडियो कॉल का उपयोग भी जमकर किया जाता है क्योंकि कई बार नॉर्मल कॉल सही तरीके से लगती नहीं है। हाल ही में वॉट्सऐप ने एक नया फीचर चालू किया है या रोलआउट किया है जिसके जरिए आप मिस्ड कॉल मैसेज को पा सकते हैं। एक तरह से ये मॉडर्न वॉइसमेल का काम करता है। आजकल छुट्टियों के दिन आने वाले हैं और आपके पास कई तरह के काम होते होंगे तो ऐसे में वॉट्सऐप कॉल मिस होने की संभावना बनी रहती है। अगर आपकी कॉल मिस हो जाती है तो आपके पास नया ऑप्शन है।
अगर आपकी की गई वॉट्सऐप कॉल मिस हो गई है तो आपके पास ऑप्शन है कि आप वॉइस और वीडियो नोट रिकॉर्ड कर सकते हैं जो कि आपकी की गई कॉल के आधार पर निर्भर करती है। ये आप केवल एक टैप के जरिए कर सकते हैं और अगर आपकी कॉल मिस हो गई है और आप बेहद जरूरी संदेश पहुंचाना चाहते हैं तो इसके जरिए कॉलर को वॉइस या वीडियो नोट के जरिए बता सकते हैं कि बात करना बेहद जरूरी है और वो आपसे बात कर लें।
यहां स्टेप-बाई-स्टेप जानिए कैसे इस फीचर को यूज कर सकते हैं-
1. वॉट्सऐप अपडेट कर लें
ये पक्का कर लें कि आप अपने फोन पर वॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन यूज कर रहे हों।
ये फीचर ग्लोबली रोलआउट हो रहा है तो अपडेट के लिए अपने ऐप स्टोर को चेक करें।
2. एक कॉल करें
हमेशा की तरह एक वीडियो या वॉइस कॉल करें।
अगर रिसीपिएंट ने कॉल का जवाब नहीं दिया तो स्क्रीन पर 'Missed Call' लिखे हुए के साथ कॉल ऐंड हो जाएगी।
3. Missed Call मैसेज एक्शन के लिए चेक करें
अगर आपकी की गई कॉल मिस्ड हुई है तो वॉट्सऐप आपको वॉइस या वीडियो मैसेज छोड़ने के लिए ऑप्शन दिखाएगा।
ये आपको सीधा कॉल स्क्रीन पर ले जाएगा जिससे कि आपको दोबारा चैट विंडो पर ना जाना पड़े।
4. अपना नोट रिकॉर्ड करें
वॉइस नोट रिकॉर्ड करने के लिए माइक्रोफोन आइकन को टैप करें।
वीडियो नोट रिकॉर्ड करने के लिए कैमरा आइकन को टैप करें।
इन्हें छोटा और क्लियर रखें क्योंकि ये केवल जल्दी अपडेट्स के लिए बने होते हैं।
5. ऑटोमैटिक सेंड होते हैं
एक बार रिकॉर्ड होने के बाद नोट मिस्ड कॉल नोटिफिकेशन में अटैच हो जाता है।
रेसीपिएंट इन्हें बाद में प्ले कर सकते हैं, जैसे किसी वॉइस और वीडियो मैसेज को सुन और देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें
गूगल जेमिनी कब लेगा एंड्रॉइड फोन्स पर असिस्टेंट की जगह? कंपनी ने दे दी ये बड़ी जानकारी