AI की पूरी क्षमता सामने लाने को दक्षिण अफ्रीका का G20 देशों से बड़ी अपील,कहा-"अंतरराष्ट्रीय समुदाय से लें मदद"
अन्य देश | 12 Apr 2025, 1:41 PMएआई की पूरी क्षमताओं को दुनिया का लाभ मिल सके, इसके लिए दक्षिण अफ्रीका ने जी-20 देशों से अपील की है कि वह अंतरराष्ट्रीय समुदाय की इस मामले में सहायता ले। ताकि इस उच्च तकनीकी का फायदा सभी को मिल सके।
