Friday, January 02, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ में हत्या और रेप की कोशिश का आरोपी एनकाउंटर में मारा गया, एक लाख रुपये घोषित था इनाम

लखनऊ में हत्या और रेप की कोशिश का आरोपी एनकाउंटर में मारा गया, एक लाख रुपये घोषित था इनाम

लखनऊ में एक अपराधी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है। आरोपी पर एक महिला को अगवा कर लूट, हत्या और रेप की कोशिश का आरोप था।

Reported By : Vishal Pratap Singh Written By : Mangal Yadav Published : Mar 21, 2025 10:18 pm IST, Updated : Mar 22, 2025 06:21 am IST
पुलिस मुठभेड़ में मारे गए आरोपी अजय द्विवेदी की फाइल फोटो- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV पुलिस मुठभेड़ में मारे गए आरोपी अजय द्विवेदी की फाइल फोटो

लखनऊः यूपी की राजधानी लखनऊ में महिला की हत्या और रेप की कोशिश करने का आरोपी पुलिस एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, लखनऊ के आलमबाग बस अड्डे से महिला को अगवा कर मलिहाबाद में लूट, हत्या और रेप का प्रयास करने का आरोपी ऑटो ड्राइवर अजय द्विवेदी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है। आरोपी अजय के ऊपर शुक्रवार को ही एक लाख रुपये इनाम घोषित किया गया था। 

पीड़िता का मोबाइल फोन बरामद

जानकारी के अनुसार, पुलिस मुठभेड़ में मारे गए आरोपी अजय द्विवेदी के पास से दिवंगत पीड़िता का मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। पुलिस मुठभेड़ में घायल आरोपी को अस्पताल ले जाया गया। जहां पर अजय की मौत हो गई। 

एक अन्य आरोपी गुरुवार को हुआ था गिरफ्तार

इस मामले में एक अन्य आरोपी दिनेश को गुरुवार को गिरफ्तार किया था। दूसरे आरोपी अजय के साथ शुक्रवार शाम को मुठभेड़ हुई और पुलिस की गोली से आरोपी की मौत हो गई। आरोपी पर पहले से कई गंभीर धाराओं में मामले दर्ज थे। आरोपी पहले भी रेप के आरोप में जेल जा चुका था।

सात पुलिसकर्मी इसी मामले में गुरुवार को हुए थे सस्पेंड

इसी मामले में गुरुवार को आलमबाग थाने के प्रभारी निरीक्षक समेत सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था। डीसीपी क्राइम कमलेश दीक्षित ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आलमबाग के थाना प्रभारी कपिल गौतम, पुलिस चौकी बस स्टैंड के उप निरीक्षक राम बहादुर, रात्रि अधिकारी उप निरीक्षक कमरुज्जमा, रात्रि ड्यूटी पर तैनात दो हेड कांस्टेबल राजेश कुमार और विजया यादव, पीआरवी 4821 के कमांडर शिव नंद सिंह समेत दो पुलिसकर्मी, हेड कांस्टेबल पंकज यादव समेत सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया।

अयोध्या की रहने वाली थी महिला 

बता दें कि 32 वर्षीय एक महिला का कथित तौर पर अपहरण कर गला घोंटकर हत्या कर दी गई। अयोध्या की रहने वाली महिला वाराणसी में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने के बाद चिनहट में अपने भाई के घर जा रही थी। उसके परिवार के मुताबिक, उसने बुधवार तड़के आलमबाग से एक ऑटोरिक्शा किराए पर लिया था, लेकिन चालक उसे मलीहाबाद ले गया। जहां पर उसने वारदात को अंजाम दिया।

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement