नोएडाः नोएडा में पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी है। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, नोएडा पुलिस बीती रात में थाना सेक्टर 20 थाना क्षेत्र में डीएलएफ तिराहा शौचालय के पास चैकिंग कर रही थी। तभी सामने से बिना नम्बर प्लेट की मोटर साइकिल स्पलेंडर प्लस जिस पर दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये।
सेक्टर 18 की झाड़ियों में पुलिस पर चलाई गोली
पुलिस ने बाइक सवार को रुकने का इशारा किया तो वे रुके नहीं और भागने लगे। संदिग्ध होने पर पुलिस ने पीछा किया गया तो बाइक सवार बदमाशों ने मल्टीलेवल कार पार्किंग के पास सेक्टर 18 की झाड़ियों में पहुंचते ही पुलिस टीम पर फायरिंग कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। गोली बदमाशों के पैर में लगी।
बदमाशों के पास से हथियार और गोली बरामद
गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान शहजाद उर्फ शाहिद निवासी ग्राम भगतपुर तडियाल हाथीडगर थाना कोतवाली रामनगर जिला नैनीताल उत्तराखण्ड उम्र 27 वर्ष के रुप में की है। दूसरे बदमाश की पहचान शाकिर अहमद निवासी ग्राम दाह थाना दोघट जनपद बागपत उम्र 38 वर्ष के रूप में की गई। अभियुक्तों के कब्जे से एक जोड़ी पायल सफेद धातु, दो सिक्के सफेद धातु, दो तमंचे .315 बोर और कारतूस बरामद किया गया है। बदमाशों के पास से बिना नंबर प्लेट की बाइक भी बरामद की घई है।
घायल बदमाश अस्पताल में भर्ती
पुलिस ने बताया कि घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। बाइक के असली मालिक के बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है।
इससे पहले नोएडा पुलिस ने दिसंबर 2024 में सेक्टर-20 में मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को गिरफ्तार किया था। घटना में चारों बदमाशों को गोली लगी थी। गिरफ्तार आरोपियों ने सेक्टर 30 में एक कारोबारी के घर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था।