गोंडाः यूपी में बीजेपी के सीनियर नेता और कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह एक कार्यक्रम में मंच पर मुंह के बल गिर पड़े। हालांकि फुर्ती दिखाते हुए वे तुरंत संभल गए और मुस्कुराते हुए खड़े हो गए। दरअसल, बृजभूषण शरण सिंह ने गुरुवार को 69वां जन्मदिन मनाया। इस दौरान एक कार्यक्रम में मंच पर उनका संतुलन बिगड़ गया और वे नीचे गिर गए। उनके पास मौजूद लोगों ने उन्हें सहारा दिया और गिरने से बचाने की पूरी कोशिश भी की।
वीडियो हो रहा वायरल
बृजभूषण शरण सिंह का मंच से गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि मंच पर कई लोग मौजूद हैं। मंच के नीचे भी कई लोग बैठे हुए नजर आ रहे हैं।
बर्थडे के दिन मंच से गिरे पूर्व सांसद
दरअसल, पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा गोंडा जिले के नंदनी नगर में आयोजित आठ दिवसीय राष्ट्र कथा महोत्सव के लिए संत रितेश्वर महाराज को बुलाया गया था। बताया जा रहा है कि कल कथा समापन के दिन 8 जनवरी को बृजभूषण शरण सिंह का 69 वां जन्मदिन था। कार्यक्रम बहुत धूमधाम से मनाया जा रहा था। भारी संख्या में भीड़ भी इक्कठा थी। इसी दौरान बृजभूषण शरण सिंह मंच पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे और बैलेंस बिगड़ने से वो स्टेज पर गिर गए। हालांकि उन्होंने तुरंत अपने को संभालते हुए खड़े हो कर मुस्कराने लगे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वीडियो
बर्थडे पर 2.5 करोड़ रुपये का घोड़ा गिफ्ट में मिला
बीजेपी के कद्दावर नेता बृज भूषण शरण सिंह का गुरुवार को 69वां जन्मदिन उत्तर प्रदेश के गोंडा में चर्चा का विषय बना हुआ है। बृज भूषण सिंह ने लंदन से आए एक सरप्राइज मेहमान का स्वागत किया। दरअसल पूर्व सांसद को उनके जन्मदिन पर एक घोड़ा गिफ्ट में मिला। इस घोड़े की कीमत 2.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है। 'अश्व जोहान्सबर्ग' नाम का यह चैंपियन घोड़ा एक स्पेशल फ्लाइट से लंदन से लाया गया और अब यह बीजेपी नेता के मशहूर अस्तबल का हिस्सा है। बताया जा रहा है कि यह घोड़ा इंटरनेशनल रेसिंग ट्रैक का चैंपियन है और इसने सात बड़ी रेस जीती हैं।
'अश्व जोहान्सबर्ग' ने 38 इंटरनेशनल रेस में हिस्सा लिया है, जिनमें से सात में पहला स्थान हासिल किया है। यह दो बार दूसरे, पांच बार तीसरे और चार बार चौथे स्थान पर भी रहा है। इसकी इंटरनेशनल रेटिंग 102 है, जो इसे एक बहुत कीमती और टॉप क्वालिटी का घोड़ा बनाती है। इसने अब तक कुल 2,241,353 रुपये की प्राइज मनी जीती है।
इनपुट- अमित