Thursday, January 01, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP में गौ तस्करों के साथ हुई मुठभेड़ में हेड कांस्टेबल शहीद, तीन तस्कर घायल, एक की मौत

UP में गौ तस्करों के साथ हुई मुठभेड़ में हेड कांस्टेबल शहीद, तीन तस्कर घायल, एक की मौत

गौ तस्करों के साथ हुई मुठभेड़ में एक हेड कांस्टेबल शहीद हो गए। इस मुठभेड़ में तीन तस्कर घायल हो गए और इलाज के दौरान एक तस्कर की मौत हो गई।

Reported By : Ruchi Kumar Edited By : Malaika Imam Published : May 18, 2025 01:15 pm IST, Updated : May 18, 2025 01:20 pm IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में गौ तस्करों के साथ हुई अलग-अलग मुठभेड़ों में एक हेड कांस्टेबल शहीद हो गए, जबकि तीन तस्कर घायल हो गए और इलाज के दौरान एक तस्कर की मौत हो गई। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और फरार तस्करों की तलाश जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 14/15 मई 2025 की रात को थाना जलालपुर के चौकी प्रभारी पराउगंज, प्रतिमा सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों को पशु तस्करों ने जानबूझकर अपने पिकअप वाहन से टक्कर मार दी थी। इस घटना में प्रतिमा सिंह गंभीर रूप से घायल हो गईं और उनका इलाज वाराणसी के ट्रामा सेंटर में चल रहा है।

पुलिस बल पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश

इस घटना के बाद पूरे जनपद में गौ तस्करों के विरुद्ध सतर्कता बढ़ा दी गई थी और चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में, दिनांक 17 मई 2025 को चंदवक के प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह अपनी टीम के साथ खुज्झी मोड़ पर चेकिंग कर रहे थे। रात करीब 11:50 बजे आजमगढ़-वाराणसी रोड पर आजमगढ़ की तरफ से एक पिकअप में सवार गौ तस्कर वाराणसी की ओर जा रहे थे। पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास करने पर तस्करों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस बल पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। इस दौरान हेड कांस्टेबल दुर्गेश कुमार सिंह को टक्कर लग गई और तस्कर वाराणसी की तरफ भागने लगे।

घटना की सूचना मिलते ही पूरे पुलिस बल को सक्रिय कर दिया गया। एसओजी टीम और आसपास के थानों की पुलिस ने पिकअप संख्या UP 65 PT 9227 का पीछा करना शुरू कर दिया। गंभीर रूप से घायल हेड कांस्टेबल दुर्गेश कुमार सिंह को ट्रामा सेंटर वाराणसी ले जाया गया, जहां आज दिनांक 18 मई 2025 को सुबह 00:46 बजे डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अज्ञात चालक और अन्य पर मुकदमा दर्ज

इस घटना के संबंध में स्थानीय थाने में पिकअप संख्या UP 65 PT 9227 के अज्ञात चालक और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा संख्या 135/2025 धारा 103 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस बल पिकअप और गौ तस्करों का पीछा करते हुए ग्राम ताला बेला, थाना चोलापुर, जनपद वाराणसी पहुंचा। वहां तस्कर पिकअप संख्या UP 65 PT 9227 को छोड़कर दो मोटरसाइकिल पर तीन-तीन लोग सवार होकर चंदवक की तरफ भागने लगे।

चंदवक थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस टीम पर एक मोटरसाइकिल पर बैठे गौ तस्करों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में निम्नलिखित तस्कर घायल हो गए-

  • नरेंद्र यादव पुत्र हौसिला प्रसाद यादव, निवासी रमना चौबेपुर, वाराणसी (पैरों में गोली लगी)।
  • गोलू पुत्र संकठा यादव, निवासी टड़िया, थाना अलीनगर, चंदौली (पैरों में गोली लगी)।
  • सलमान पुत्र मुसाफिर, निवासी मुथरापुर कोटवा, थाना जलालपुर, जनपद जौनपुर (सीने में गोली लगी, इलाज के दौरान मौत)।

दूसरे मोटरसाइकिल पर सवार अभियुक्त

  • राहुल यादव पुत्र तहसीलदार यादव, निवासी तालाबेला, थाना चोलापुर, जनपद वाराणसी (फरार)।
  • राजू यादव पुत्र अज्ञात, निवासी अज्ञात (फरार)।
  • आजाद यादव पुत्र अज्ञात, निवासी अज्ञात (फरार)।

फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन संख्या UP 65 PT 9227 को ग्राम ताला बेला, थाना चोलापुर, वाराणसी से बरामद कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें-

Boycott Turkey: अब IIT बॉम्बे ने तुर्की का किया बायकॉट, विश्वविद्यालयों से MoU निलंबित करने का ऐलान

मनरेगा घोटाला: शिकंजे में गुजरात के मंत्री बच्चूभाई खाबड़ का बेटा, जानें क्या है आरोप

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement