Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. भारत-नेपाल बॉर्डर पर फिर से शुरू हुई चहल-पहल, बहराइच सीमा पर आवाजाही बहाल

भारत-नेपाल बॉर्डर पर फिर से शुरू हुई चहल-पहल, बहराइच सीमा पर आवाजाही बहाल

नेपाल में नई सरकार गठन के साथ साथ अब भारत नेपाल सीमा पर भी स्थिति सामान्य होती दिख रही है। शनिवार को यूपी के बहराइच जिले की सीमा पर आवाजाही देखी गई।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Sep 14, 2025 06:51 am IST, Updated : Sep 14, 2025 07:06 am IST
भारत-नेपाल बॉर्डर पर स्थिति हुई सामान्य- India TV Hindi
Image Source : PTI भारत-नेपाल बॉर्डर पर स्थिति हुई सामान्य

उत्तर प्रदेश: नेपाल में नई सरकार के गठन के बाद भारत-नेपाल सीमा पर हालात सामान्य होते दिख रहे हैं। उत्तर प्रदेश के सात जिले- महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और पीलीभीत नेपाल की सीमा से लगे हैं। शनिवार को भारत-नेपाल सीमावर्ती रूपईडीहा बार्डर पर सवारी वाहन, कारें, मोटरसाइकिलें, पैदलयात्रियों और मालवाहक वाहनों का आवागमन पहले की तरह शुरू हो गया। व्यापारिक मालवाहक वाहन तो बड़ी संख्या में आए और गए, लेकिन आम नागरिको की आवाजाही अपेक्षाकृत कम रही।

नागरिकों एवं वाहनों की आवाजाही

सशस्त्र सीमा बल (SSB) की 42वीं बटालियन के कमांडेंट गंगा सिंह उदावत ने बताया, "नेपाल में नई सरकार गठन के साथ ही हालात सामान्य होने लगे हैं। इसलिए, आज हमने किसी आने-जाने वाले व्यक्ति को रोका नहीं है। हलांकि, हमने पहचान सुनिश्चित करने के बाद ही लोगों को देश की सीमा में प्रवेश करने दिया है।" उन्होंने कहा कि बार्डर आउटपोस्ट पर लगे 'फेस रिकॉग्निशन डिवाइस' और 'नंबर प्लेट रीडर' मशीनों की मदद से सक्रिय निगाह रखकर नागरिकों एवं वाहनों को आने-जाने दिया गया है।

"कल लोगों की संख्या 20 हजार थी" 

उदावत का कहना है कि आमतौर पर प्रतिदिन करीब 50-55 हजार लोग रूपईडीहा बार्डर से आते जाते हैं, लेकिन शनिवार को यह संख्या सिर्फ 20 हजार के आस-पास थी। कैलाश मानसरोवर जाने वाले करीब 20 भारतीय तीर्थयात्रियों का एक जत्था शनिवार को रूपईडीहा बार्डर से नेपालगंज गया है। वहां से हवाई मार्ग द्वारा उन्हें तिब्बत के लिए आगे की यात्रा पर जाना है। रूपईडीहा बाजार में आज थोड़ी चहल-पहल थी। दोपहर तक कुछ नेपाली नागरिक दुकानों पर रोजमर्रा जरूरत की वस्तुएं खरीदते नजर आए। अन्य दिनों की अपेक्षा भीड़ कम थी।

नेपाली शहर नेपालगंज के भी बाजार खुले थे, लेकिन खरीददार न के बराबर थे। संभवतः अभी वहां के लोग कुछ दिन पूर्व की अशांति वाले माहौल को भूल नही सके हैं। 'लैंड पोर्ट ऑथोरिटी आफ इंडिया' के प्रभारी अधिकारी सुधीर शर्मा ने कहा, "पांच दिनों से परेशान मालवाहक ट्रकों, लाठियों, टैंकर एवं कंटेनर के ड्राइवरों एवं सहायक स्टाफ के चेहरों पर खुशी थी। इन सभी को आज नेपाल के लिए रवाना कर दिया गया, नेपालगंज में फंसे सभी मालवाहक वाहन आज वापस अपने देश लौट आए हैं।" (इनपुट- भाषा)

ये भी पढ़ें-

Weather Today: दिल्ली-NCR में फिर से बारिश के आसार, जानें अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का हाल

मोहम्मद शमी को किसने दिया आलसी का तमगा, आप की अदालत में हुआ खुलासा

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement