लखनऊः यूपी में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया के बाद मंगलवार को वोटरों की ड्राफ्ट सूची जारी कर दी गई। इसके मुताबिक, दो करोड़ 89 लाख मतदाताओं के नाम कटे हैं। ड्राफ्ट सूची के अनुसार, यूपी में कुल 12 करोड़ 55 लाख मतदाता हैं। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा 30.04 फीसदी वोट कम हुए है।
इन 10 जिलों में कटे सबसे ज्यादा वोट (प्रतिशत के हिसाब से)
1-लखनऊ में सबसे ज़्यादा वोट कम हुए है । यहां 30.04 फीसदी वोट कम हुए है। लखनऊ में 3994535 वोटर थे, लेकिन अब 2794397 मतदाता रह गए हैं। 128242 मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है। 427705 वोटर untraceble या एब्सेंट हैं। 535855 वोटर दूसरी जगह शिफ्ट हो गए हैं। 49046 डुप्लीकेट वोटर्स हैं।
2-गाज़ियाबाद में 28.83 फीसदी वोट कटे हैं। पहले 2837991 वोट थे अब 2019852 रह गए हैं।
3-बलरामपुर में 25.98 फीसदी वोटर कम हुए हैं। पहले 1582027 वोटर थे जो घटकर 1171827 रह गए हैं।
4-कानपुर नगर में 25.50 फीसदी वोट कटे हैं। पहले 3538261 वोटर थे। अब घटके 2636113 रह गए हैं।
5-मेरठ में 24.65 फीसदी वोट कम हुए है। पहले 2699820 वोटर थे। अब घटकर 2034185 रह गए हैं।
6-प्रयागराज में यहां 24.64 फीसदी वोट कटे हैं। पहले 4692860 वोट थे अब घटकर 3536555 रह गए हैं।
7--गौतमबुद्ध नगर 23.98 फीसदी वोट कम हुए है।
8-आगरा -23.25 फीसदी वोट कम हुआ।
9-हापुड़-22.30 फीसदी वोट कम हुआ
10 शाहजंहापुर 21.76 फीसदी वोट कम हुआ।
नाम कटा है तो दर्ज कराएं आपत्ति
चुनाव आयोग ने चल रही स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया के तहत उत्तर प्रदेश के लिए ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी कर दी है, जिससे उन वोटरों में चिंता बढ़ गई है जिनके नाम लिस्ट से गायब हैं। राज्य में 2.89 करोड़ से ज़्यादा नाम हटाए जाने के बाद, चुनाव अधिकारियों ने नागरिकों से तुरंत अपने डिटेल्स वेरिफाई करने और ज़रूरत पड़ने पर आपत्ति दर्ज कराने का आग्रह किया है।
अगर आपका नाम गायब है तो क्या करें
जिन वोटरों के नाम ड्राफ्ट लिस्ट में नहीं हैं, वे फॉर्म 6 भरकर नाम शामिल करने का अनुरोध कर सकते हैं। आपत्तियां और सुधार के अनुरोध 6 फरवरी तक ऑनलाइन या बूथ-लेवल अधिकारियों (BLO) के माध्यम से ऑफलाइन जमा किए जा सकते हैं। ड्राफ्ट लिस्ट चेक करना पहला कदम है। वोटरों के पास आपत्ति दर्ज कराने या सुधार का अनुरोध करने के लिए एक महीना है।
कौन सा फॉर्म कब भरना है
फॉर्म 6: अगर नाम ड्राफ्ट लिस्ट से गायब है तो नया नाम शामिल करने के लिए
फॉर्म 7: नाम हटाने का अनुरोध करने के लिए, जिसमें मौत या गलत तरीके से शामिल होने के मामले शामिल हैं
फॉर्म 8: डिटेल्स सही करने या पते में बदलाव जैसी जानकारी अपडेट करने के लिए
ड्राफ्ट लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें
वोटर कई तरीकों से अपनी डिटेल्स वेरिफाई कर सकते हैं
voters.eci.gov.in पर जाएं
स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR)–2026 पर क्लिक करें
अपना EPIC (वोटर ID) नंबर डालें, कैप्चा भरें और सर्च करें
सही जानकारी चेक करने के लिए ‘व्यू डिटेल्स’ ऑप्शन का इस्तेमाल करें