Kurukshetra: 3 दिसंबर का स्कोरबोर्ड..गहलोत के लिए क्या रिपोर्ट ?
Published : Nov 19, 2023 10:45 pm IST, Updated : Nov 19, 2023 11:27 pm IST
Kurukshetra: 3 दिसंबर का स्कोरबोर्ड..गहलोत के लिए क्या रिपोर्ट ?
5 राज्यों में सियासी खेल चल रहा है...एक दूसरे को मात देने के लिए तरह तरह के पैतरें आजमाए जा रहे हैं...वोटर्स को वादों का लालच दिखाया जा रहा है...और ये सब हो रहा है अपनी टीम को जीताने के लिए...पीएम मोदी ने आज बीजेपी की तरफ से राजस्थान में बैटिंग संभाली और कांग्रेस पर जमकर अटैक किया.